Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone ने किया अपनी दूसरी हॉलीवुड फ़िल्म का एलान, Twilight के मेकर्स से मिलाया हाथ

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 12:11 PM (IST)

    Deepika Padukone in Hollywood इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ प्रियंका इसे STX फ़िल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी। प्रियंका छपाक के ज़रिए फ़िल्म निर्माण में उतरी थीं जिसे उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का एंटरटेनमेंट के तहत बनाया था।

    Hero Image
    Deepika Padukone ने किया अपनी दूसरी हॉलीवुड फ़िल्म का एलान। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। XXX: The Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर हॉलीवुड की ओर क़दम बढ़ाया है। इस एक्शन ड्रामा के बाद दीपिका अब एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में नज़र आएंगी, क्रॉस कल्चरल थीम पर आधारित होगी, यानी फ़िल्म में दो अलग-अलग संस्कृतियों के मेल को दिखाया जाएगा। दीपिका की इस फ़िल्म का अभी शीर्षक निर्धारित नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ प्रियंका इसे STX फ़िल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी। प्रियंका छपाक के ज़रिए फ़िल्म निर्माण में उतरी थीं, जिसे उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का एंटरटेनमेंट के तहत बनाया था।

    दीपिका की इस हॉलीवुड फ़िल्म को लेकर जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक़ इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए स्टूडियो की टेम्पल हिल प्रोडक्शंस से भी बात चल रही है, जिन्होंने ट्वाइलाइट फ्रेंचाइजी और द फॉल्ट इन आवर स्टार्स जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया है। 

    अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में दीपिका ने कहा कि उन्होंने का प्रोडक्शंस की शुरुआत अर्थपूर्ण कंटेंट बनाने के लिए की है, जिसकी ग्लोबल अपील हो। एसटीएक्स फ़िल्म्स और टेम्पल हिल प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप करके मैं रोमांचित हूं, जो का प्रोडक्शंस की प्रभावशाली और विविधतापूर्ण विभिन्न संस्कृतियों की समावेशी कहानियों को विश्व पटल पर ले जाने में मदद कर रहे हैं। 

    यहां बता दें कि एसटीएक्स फ़िल्म्स, इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन फ़िल्म स्टूडियो की फ़िल्म डिवीज़न है, जिसके तहत फ़िल्मों के निर्माण के अलावा वितरण भी बड़े पैमाने पर किया जाता है। 

    दीपिका ने XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में फीमेल लीड रोल निभाकर हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में दीपिका विन डीज़ल के अपोज़िट नज़र आयी थीं। दीपिका के बॉलीवुड करियर की बात करें तो आख़िरी बार वो छपाक के ज़रिए बड़े पर्दे पर नज़र आयी थीं। अब वो 83 में पति रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी, वहीं शकुन बत्रा और सिद्धार्थ आनंद की अनटाइटल्ड फिल्मों पर भी काम कर रही हैं।