Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका रणवीर सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न, अनिल कपूर और गोविंदा के गानों के साथ जमा रंग

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 16 Nov 2018 10:36 AM (IST)

    शादी के बाद दोनों के 18 नवंबर को मुंबई आयेंगे. फिर यहां मीडिया के साथ-साथ वह अपने इंडस्ट्री के करीबियों के साथ रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं.

    Hero Image
    दीपिका रणवीर सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न, अनिल कपूर और गोविंदा के गानों के साथ जमा रंग

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका और रणवीर सिंह आज सिंधी अंदाज़ में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने कोंकणी अंदाज़ में शादी करने के बाद अब सिंधी रीति रिवाज से शादी की. भारतीय रीति रिवाज के अनुसार शादी सम्पन्न हुई है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि रणवीर के रीति रिवाज के अनुसार आज शादी हो रही है और दीपिका पादुकोण ने लाल रंग का साब्यसाची का डिजायनर लहंगा पहना तो रणवीर सिंह सब्यसाची के ही डिजायनर शेरवानी में नजर आये. दीपिका ने लहंगे के साथ बिंदी, माथा पट्टी और जड़ाऊ लहंगा पहना.

    गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका ने पूरी शादी में अपने परिधान में कलर कोर्डिनेशन का पूरा ख्याल रखा. दोनों हर एक रस्म में एक दूसरे के साथ मिलते जुलते कलर वाले परिधान ही पहने. जानकारी के मुताबिक रणवीर ने अनिल कपूर और गोविंदा के हिट सॉन्ग्स पर डांस करते हुए ग्रेंड एंट्री ली। 

    भारत के समयानुसार तीन बजे आनंद कराज सेरेमनी की शुरुआत हुई. दीपिका पादुकोण की तस्वीर भले ही अब तक सामने नहीं आयी हो, लेकिन उनकी स्टाइलिस्ट शालीना ने अपनी तस्वीर शेयर की है. रणवीर की कजिन सिस्टर सौम्या हिन्ग्रोनी ने भी एक तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की है. 2.50 बजे बारात वहां पहुंच चुकी थी. खास बात यह भी रही कि सभी अतिथियों को वाटर मार्ग के माध्यम से वेन्यू तक पहुँचाया गया.

    :

    बता दें कि सिन्धी शादियों में आनंद कराज एक अहम् रिवाज है जिसमें वर वधू की शादी होती है. रणवीर और दीपिका के इटली के लेक कोमो के वेडिंग वेन्यु को आज की शादी के लिए लाल रंग के गुलाबों से सजाया गया था. चूंकि लाल गुलाब रणवीर और दीपिका दोनों को ही पसंद हैं. इसलिए उनके वेन्यु को गुलाब के गुलदस्ते की तरह सजाया गया था. वहीं कुछ जगहों को सफ़ेद गुलाबों से भी सजाया गया था, रणवीर और दीपिका अब पूरी तरह एक हो चुके हैं. 

    दिलचस्प बात यह भी है कि आज की शादी के दौरान रणवीर सिंह के पसंदीदा गाने बजाये गए, जिसमें उनके पसंदीदा अनिल कपूर के गाने माई नेम इज लखन के अलावा अनिल कपूर के और भी गाने बजाये गये. वहीं गोविंदा के भी 90 के दशक के कई हिट गाने बजाये गए. रणवीर और दीपिका अब पूरी तरह एक हो चुके हैं.

    शादी के बाद दोनों के 18 नवंबर को मुंबई आयेंगे. फिर यहाँ मीडिया के साथ-साथ वह अपने इंडस्ट्री के करीबियों के साथ रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं. 

    यह भी पढ़ें: रणवीर और दीपिका की शादी: इंटरनेट पर आने लगी हैं कुछ तस्वीरें

    यह भी पढ़ें: सरहद पार पाकिस्तान में भी दीपिका रणवीर को लेकर हो रही ऐसी बातें, सुनकर चौंक जाएंगे