रणवीर और दीपिका की शादी: इंटरनेट पर आने लगी हैं कुछ तस्वीरें
वहां के कुछ फोटो आये हैं सोशल मीडिया में।
मुंबई। इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी हो गई है। लोग नव वर-वधु की कुछ तस्वीरें पाने के उत्सुक हैं और वहां से कुछ फ़ोटोज़ आये हैं सोशल मीडिया में पर चेहरे साफ़ नहीं। इनमें दोनों साफ़ साफ़ नज़र नहीं आ रहे हैं l
दीपिका पादुकोण ने शादी में ट्रेडिशनल सफ़ेद रंग की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन रखी थी. वही उन्होंने सोने का जडाऊ नेकलेस पहन रहा था और साथ ही उन्होंने कमरपट्टा रिंग्स और पायल पहन रखा था.
View this post on Instagram
इस मौके पर दीपिका पादुकोण रणबीर सिंह को रिंग पहनाते वक्त भावुक हो गई और उनके आंखों से खुशी के आंसू बह निकले l जानकारी के मुताबिक ये बात पहले किसी को नहीं पता थी लेकिन वहां पर उपस्थित कुछ का इस बात पर ध्यान गया और रणवीर सिंह ने तुरंत परिस्थिति को संभाल लिया l
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इसके पहले वहां पर आए सभी मेहमानों का स्वागत हाथ से लिखे स्वागत नोट के माध्यम से किया जिसके बाद सभी लोग व्यक्तिगत तौर पर उनके किये गये इस स्वागत से खुश हो गए l
बीती रात हुई दीपिका और रणवीर की सगाई और मेहंदी के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की। सूत्र बताते हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मेहंदी के दौरान दीपिका अपने हाथों में मेहंदी लगा रही थी और रणवीर सिंह की यह ड्यूटी लगी थी कि वह दीपिका पादुकोण को खाना खिलाएंगे. इस दौरान रणवीर सिंह ने ख़ूब मस्ती की .
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।