Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    De De Pyaar De Box Office Collection: दूसरे शनिवार को तगड़ी कमाई, Ajay Devgn की फिल्म पहुंची इतने करोड़ पर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 26 May 2019 08:12 PM (IST)

    De De Pyaar De Box Office collection Day 9 - करीब 45 करोड़ रूपये में बनी फिल्म दे दे प्यार दे अब भी 3100 स्क्रीन्स में चल रही है।

    De De Pyaar De Box Office Collection: दूसरे शनिवार को तगड़ी कमाई, Ajay Devgn की फिल्म पहुंची इतने करोड़ पर

    मुंबई l अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के नौ दिनों में 69 करोड़ से अधिक की कमाई कर ये जता दिया है कि ये फिल्म 90 से 100 करोड़ रूपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकिव अली के निर्देशन में बनी फिल्म दे दे प्यार दे ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे शनिवार यानि 9वें दिन 4 करोड़ 78 लाख रूपये का कलेक्शन किया। ये दूसरे शुक्रवार को मिली 3 करोड़ 58 लाख रूपये की कमाई की तुलना में 44. 97 प्रतिशत का जम्प रहा। दे दे प्यार दे को अब तक 69 करोड़ 41लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। दे दे प्यार दे को अपना स्कोर अच्छा करने और 100 करोड़ तक जाने का पूरा मौका है, लेकिन पांच जून तक क्योंकि उस दिन सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ होगी l

    यह भी पढ़ें:Katrina Kaif ने Salman Khan को शादी के लिए किया प्रपोज़, सलमान का है यह जवाब

    इस फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के आदमी और उसकी बेटी की उम्र की लड़की के प्यार की है l फिल्म में जिमी शेरगिल, जावेद जाफरी और आलोक नाथ का भी अहम् रोल है l कहानी आशीष मेहरा (अजय) और आयेशा खुराना (रकुल) की है, जिनकी उम्र के बीच 24 साल का अन्तर है l आशीष का अपनी पत्नी मंजू राव (तब्बू) से तलाक हो चुका है l आशीष को आयेशा से प्यार हो जाता है और उसे लेकर वो अपनी तलाकशुदा बीवी और बच्चों से मिलाने लाता है l

    फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी भी है और इमोशंस भी l इस फिल्म को लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है जो प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी से काफी हिट रहे हैं l करीब 45 करोड़ रूपये में बनी फिल्म दे दे प्यार दे अब भी 3100 स्क्रीन्स में चल रही है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप