Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif ने Salman Khan को शादी के लिए किया Propose, सल्लू ने दिया ये जवाब

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 09:01 AM (IST)

    Salman Khan को Katrina Kaif ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। अब बारी सलमान की है कि वे क्या जवाब देते हैं। देखिए वीडियो -

    Katrina Kaif ने Salman Khan को शादी के लिए किया Propose, सल्लू ने दिया ये जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dabangg Salman Khan अपनी फिल्मों के साथ-साथ इस बात के लिए भी चर्चा में रहते हैं कि वे शादी कब कर रहे हैं। चूंकि हर कोई उनसे यह सवाल करता ही है। लेकिन अब सलमान को इसके जवाब देने की जरुरत नहीं है क्योंकि सलमान से शादी करने के लिए तो सामने से प्रपोजल आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सलमान खान से शादी का प्रपोजल Katrina kaif ने दिया है। लेकिन असल जिंदगी में नहीं बल्कि रील लाइफ में। दरअसल, सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर प्रमोशन जारी है। ऐसे में फिल्म से एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर डायरेक्टर अली अब्बास जफर द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में कटरीना कैफ सलमान से शादी के प्रपोजल को लेकर बात कर रही हैं। आप भी देखिए इस वीडियो में किस प्रकार कटरीना ने सलमान खान को प्रपोज किया है। 

    इस वीडियो क्लिप में कैटरीना कैफ, सलमान खान से कहती नजर आ रहीं हैं कि मेरी शादी की उम्र हो गई है और मुझे तुम अच्छे लगते हो। तो बोलो शादी कब करनी है। कटरीना के इस प्रपोजल पर सलमान सिर्फ मैडम सर मैडम सर कह कर शर्माते हुए नजर आते हैं। 

    आपको बता दें कि, सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों को एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा जा चुका है। फिल्म भारत में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर अहम किरदार में नजर आएंगे। सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी थी। यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner