Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Darbar के सेट से लीक हुईं Rajinikanth की तस्वीरें, 25 साल बाद इस लुक में आएंगे नज़र

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 10:45 AM (IST)

    Darbar में नयनतारा रजनीकांत के अपोज़िट फ़ीमेल लीड रोल में हैं जबकि सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर नेगेटिव किरदारों में नज़र आएंगे। ...और पढ़ें

    Darbar के सेट से लीक हुईं Rajinikanth की तस्वीरें, 25 साल बाद इस लुक में आएंगे नज़र

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार रजनीकांत एआर मुरुगादौस की फ़िल्म दरबार की शूटिंग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में रजनीकांत ख़ाकी वर्दी में नज़र आएंगे। अहम बात यह है कि पर्दे पर अपने स्टाइल से राज करने वाले रजनीकांत 25 साल बाद पुलिस यूनिफॉर्म पहने हुए नज़र आएंगे। दरबार के सेट से उनकी तस्वीरें लीक होने के बाद फ़ैंस में भी उनके इस गेटअप को लेकर काफ़ी उत्साह है। इन तस्वीरों में रजनीकांत को देखकर यक़ीन करना मुश्किल है कि वो 68 साल के हो चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलीवुड स्ट्रीट नाम के ट्विटर हैंडल ने इन तस्वीरों को साझा किया है। एक फोटो में रजनी कार का दरवाज़ा खोलकर बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में वो सैल्यूट के अंदाज़ में अभिवादन कर रहे हैं। इन दिनों फ़िल्म का आख़िरी शेड्यूल मुंबई में चल रहा है। ख़बरों के मुताबिक फ़िल्म अगस्त में पूरी हो जाएगी।

    फ़िल्म में नयनतारा रजनीकांत के अपोज़िट फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जबकि सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर नेगेटिव किरदारों में नज़र आएंगे। दरबार अगले साल पोंगल के त्योहार के आस-पास रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हुई थी। इससे पहले रजनीकांत पेट्टा में नज़र आये थे, जो इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुई थी। 2018 में अक्षय कुमार के साथ उनकी 2.0 रिलीज़ हुई थी, जो बहुत बड़ी कामयाबी साबित हुई। इस फ़िल्म में अक्षय विलेन के किरदार में नज़र आये थे। यह फ़िल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनायी गयी थी।

     

    अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो रजनीकांत आख़िरी बार 2000 की फ़िल्म बुलंदी में दिखायी दिये थे। 1991 की फ़िल्म फूल बने अंगारे में उन्होंने पुलिस अफ़सर का किरदार निभाया था। हालांकि इस फ़िल्म में उनकी भूमिका अधिक लम्बी नहीं थी। रेखा ने फ़िल्म में लीड रोल निभाया था।