Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DIFF Awards: रेखा का हाथ थामे अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं आलिया भट्ट, देसी लुक देख फैंस का दिल घायल

    Dadasaheb International Film Festival मुंबई में हाल ही में दादा साहेब फाल्के फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 हुआ। इस मौके पर टीवी और बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। हालांकि रेखा और आलिया भट्ट ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका दिल जीत लिया।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 21 Feb 2023 09:34 AM (IST)
    Hero Image
    Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023 Alia Bhatt to Rekha/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dadasaheb International Film Festival Phalke Award 2023: मुंबई में 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे। अनुपम खेर से लेकर 'कांतारा' के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी, टीवी क्वीन रश्मि देसाई, वरुण धवन सहित कई सेलिब्रिटीज ने इस इवेंट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस शाम को बॉलीवुड की न्यू मम्मी आलिया भट्ट और हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने और भी शानदार बना दिया। इस इवेंट पर दोनों स्टार्स की बॉन्डिंग ने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा।

    साड़ी में आलिया-रेखा का दिखा खूबसूरत अंदाज

    आलिया भट्ट और रेखा का 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' अवॉर्ड से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों डीवा का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट व्हाइट साड़ी में बिल्कुल ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। उनके सिल्वर ईयररिंग और छोटी सी बिंदी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इसके अलावा रेखा इस अवॉर्ड फंक्शन में बालों में गजरा लगाए, बड़े झुमके और कांजीवरम साड़ी पहने हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एक-दूजे का हाथ थामे इवेंट पर पहुंचे आलिया-रेखा

    इवेंट अटेंड करने पहुंचीं आलिया भट्ट ने जैसे ही रेखा को देखा, वह तुरंत उनके पास गईं और उन्हें गले से लगा लिया। रेखा ने भी बड़े ही प्यार से आलिया भट्ट को ग्रीट किया और उनके कानों में कुछ कहा। इसके बाद दोनों डीवा ने मीडिया कैमरा को देखकर बहुत सारे पोज दिए और उसके बाद हाथ थामें उन्होंने इवेंट में एंट्री ली।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    दोनों ने रेड कार्पेट पर अवॉर्ड्स के साथ ढेर सारे पोज भी दिए। आपको बता दें कि आलिया भट्ट यहां पर आलिया अपने साथ-साथ रणबीर कपूर का अवॉर्ड लेने भी पहुंची थीं। रणबीर कपूर को ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए मिला।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इन सितारों ने रेड कार्पेट पर की शिकरत

    बॉलीवुड के अलावा टेलीविजन सितारों ने भी इस अवॉर्ड फंक्शन में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। अनुपम खेर, ऋषभ शेट्टी, आलिया भट्ट के अलावा श्रिया सरन, बिग बॉस के शिव ठाकरे, नागिन तेजस्वी प्रकाश और अब्दु रोजिक सहित कई स्टार्स रेड कार्पेट पर पोज करते हुए नजर आए।