Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dada Saheb Phalke Award 2019: 'इंस्पेक्टर विजय' बना बिग बी को मुंबई पुलिस ने ऐसे दी बधाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2019 05:53 PM (IST)

    इस वर्ष के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई हैl इसके बाद सभी ओर से बॉलीवुड के शहंशाह के लिए बधाई संदेश आ जा रहे है।

    Dada Saheb Phalke Award 2019: 'इंस्पेक्टर विजय' बना बिग बी को मुंबई पुलिस ने ऐसे दी बधाई

    नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने रचनात्मक अंदाज में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी हैl मुंबई पुलिस ने जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन को बधाई दी हैl उसके बाद सभी मुंबई पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैंl मुंबई पुलिस अपने मजेदार और रचनात्मक तरीके के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट के लिए जानी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह अक्सर ट्रेंडिंग टॉपिक या बॉलीवुड सितारों को ट्रैफिक सुरक्षा या उन्हें ट्रैफिक के नियमों का उल्लघंन करने पर ट्रोल करने के अलावा समझाती भी नजर आती है।

    इस बार मुंबई पुलिस ने बिग बी अमिताभ बच्चन को बधाई देने के लिए फिल्म 'जंजीर' के पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में स्टार की एक तस्वीर शेयर की है। मुंबई पुलिस ने मैसेज में लिखा, ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्पेक्टर विजय अमिताभ बच्चन। हम आपको पीढ़ियों के लिए सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक आइकन बनने के लिए वंदन करते हैं।’

    इस वर्ष के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई हैl इसके बाद सभी ओर से बॉलीवुड के शहंशाह के लिए बधाई संदेश आ जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'बदला’ में ऑनस्क्रीन नजर आए थेl अमिताभ बच्चन को 'अग्निपथ', 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' में अपनी भूमिकाओं के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्हें 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।

    मुंबई पुलिस ने मराठी भाषा में भी बिग बी यह पुरस्कार जीतने पर बधाई दी हैl अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा चिरंजीवी की अहम भूमिका हैl

    यह भी पढ़ें: Lucky Ali Ex Wife On Divorce: गायक लकी अली से अलग होने के बाद रिश्ते पर बोली पत्नी केट एलिजाबेथ, कही ये बात

    अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर भी 50 वर्ष से अधिक का हैl इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट करते नजर आते हैl 

    फोटो क्रेडिट - मुंबई पुलिस ट्विटर