नई दिल्ली, जेएनएनl गायक संगीतकार लकी अली से रिश्ते पर उनकी तीसरी पत्नी केट एलिजाबेथ हॉलम ने इंटरव्यू दिया हैl केट एलिजाबेथ हॉलम ने 2017 में लकी अली से तलाक ले लिया थाl इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि क्यों उनकी शादी वर्क नहीं कर पाईl टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में केट ने कहा कि वह लकी से 2010 में मिली थीl
वह मिडिल ईस्ट से आई थी। उनके एक दोस्त ने भविष्यवाणी की थी कि वह भारत में शादी करेंगी और उन्हें एक बच्चा होगाl इसलिए जब उसे मौका मिलाl तो वह भारत के लिए रवाना हो गई। यहां उनकी मुलाकात लकी अली से हुईl लकी अली का असली नाम मकसूद है।
View this post on Instagram
इस बारे में बताते हुए केट ने कहा, ‘मैं एक अनजाने देश में थींl जो पूरी तरह से सुंदरता और रहस्यवाद से भरा हुआ थाl इसलिए मकसूद (लकी अली) का शादी का प्रस्ताव सही लगा। उस समय मुझे न तो लकी अली के बारे में पता था और न ही भारत में उनकी लोकप्रियता के बारे में पता थाl मैंने मकसूद से शादी कर ली थीl केट ने आगे कहा कि उनके माता-पिता की शादी को 50 साल हो गए हैं और वे अपने चीजों ने अदम्य विश्वास रखते हैं।’ इसके चलते केट को भी इस तरह के रिश्ते की तलाश थींl
यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने 'वॉर' के प्रमोशन के दौरान जमकर मचाया धमाल
उन्होंने आगे यह भी बताया, ‘वह जानती थी कि लकी की पहले भी दो बार शादी हो चुकी है। उनकी पहली शादी 1996 में मेघन जेन मैक्लेरी से और दूसरी 2000 में अनाहिता से हुई। केट ने कहा कि उन्हें स्थिति के बारे में पता था, लेकिन वह जानती थीं कि लकी अली उस समय साथ नहीं रह रहे थे।’ केट ने आगे कहा, ‘मैंने भारत में अपने अनुभवों से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया, इसने मेरे विश्वास को बढ़ाया। आज भी नियमित संपर्क हैl हम अपने बेटे के लिए अच्छा चाहते हैं हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है।’
फोटो क्रेडिट - luckyalifc instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप