Kanugva को खराब रिव्यू मिलने पर क्यों आया था ज्योतिका को गुस्सा? 'डब्बा कार्टेल' एक्ट्रेस ने बताई वजह
मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyotika) को हाल ही में रिलीज हुई डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) सीरीज में देखा गया। इसमें उनके काम को सराहा जा रहा है। सूर्या की फिल्म कंगुवा को खराब रिव्यू मिलने पर एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब उन्होंने बताया है कि फिल्म को खराब प्रतिक्रिया मिलने पर उन्हें क्यों बुरा लगा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शबाना आजमी स्टारर डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी अहम भूमिका निभाई है। दर्शकों और क्रिटिक्स से सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ज्योतिका का एक दूसरा परिचय है कि वह साउथ के मशहूर अभिनेता सूर्या की पत्नी हैं। ज्योतिका ने अपने पति के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया है। हाल ही में सूर्या की कंगूवा रिलीज हुई थी, जिसे अन्य साउथ फिल्मों की तुलना में ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस बीच एक्ट्रेस ने कंगुवा के बारे में खुलकर बात की है।
ज्योतिका ने डब्बा कार्टेल के प्रमोशन के दौरान कंगुवा को मिले खराब रिव्यू पर बात की। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पूजा तलवार से बातचीत करते हुए अपने पति की फिल्म से जुड़े एक किस्से पर बात की है। बता दें कि ज्योतिका ने कंगुवा के समर्थन में एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
कंगुवा के खराब रिव्यू से क्यों हुई ज्योतिका को परेशानी?
कंगुवा के बारे में बात करते हुए ज्योतिका ने कहा, 'मुझे खराब फिल्मों से जरूर दिक्कत होती है। मैंने अभी तक साउथ की कई कमजोर फिल्मों को अच्छे रिव्यू मिलते हुए देखा है, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली है। लेकिन जब मेरे पति की फिल्म रिलीज हुई, तो उसे जरूरत से ज्यादा कठोरता के साथ देखा गया। हां, ये बात सही है कि फिल्म के कुछ हिस्से जरूर कमजोर हो सकते हैं, लेकिन पूरी फिल्म को बनाने में काफी ज्यादा मेहनत की गई थी। जब मैंने देखा कि कंगुवा को कई बेकार फिल्मों से भी ज्यादा खराब रिव्यू दिए गए हैं, तो यह बात मुझे सही नहीं लगी। मुझे इस बात के कारण रिव्यू देने वालों से परेशानी हुई कि वो इस बात को नहीं समझ पाए।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Dabba Cartel Review: ड्रग्स की दुनिया में उतरी सास-बहू की जोड़ी, जुर्म में होगी जीत या बर्बादी; पढ़े रिव्यू
फिल्म के रिव्यू पर एक्ट्रेस ने ऐसे किया था रिएक्ट
फिल्म को लगातार मिल रही खराब प्रतिक्रियाओं पर ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे मीडिया के रिव्यू पर आश्चर्य हो रहा है, क्योंकि मैंने अक्सर ऐसा देखा है, जब कई बड़े बजट की खराब फिल्मों को अच्छा बताया जाता है, जिनमें आउटडेटेड या खराब कहानियां होती हैं। डबल मतलब वाले डायलॉग होते हैं। फिर कंगुवा की सकारात्मक चीजों को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। क्या उन्होंने फिल्म के दूसरे हाफ में महिला एक्शन सीक्वेंस और युवा लड़के का कंगुवा के प्रति प्यार नहीं देखा। ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोग रिव्यू देते समय अच्छी चीजों को भूल गए।'
सूर्या के निर्देशन में बनी कंगुवा फिल्म को स्टूडियो ग्रीन ने बनाया था। इसमें सूर्या डबल रोल में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म लोगों को आकर्षित करने में असफल साबित हुई और इसने महज 106.25 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।