Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ira Khan Play: आमिर खान की बेटी ने किया क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी को 'प्रपोज', मान गई हेजल!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 07:52 PM (IST)

    Ira Khan Play आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए हेजल कीच ने उनकी सराहना की हैंl

    Ira Khan Play: आमिर खान की बेटी ने किया क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी को 'प्रपोज', मान गई हेजल!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द यूरिपिड्स मेडिया नामक प्ले का निर्देशन करने वाली हैंl इस प्ले में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच भी एक्टिंग करती नजर आएंगीl इस बारे में हेजल कीच ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया हैंl हेजल कीच ने थियेटर को अपना पहला प्यार भी बताया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए हेजल कीच ने कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग अक्सर थियेटर की स्कूलों में हुआ हैंl इसके चलते मैं रंगमंच से जुड़ी रही हूंl इसलिए यह मेरी एक्टिंग में वापसी की बजाय घर वापसी जैसा हैंl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    SHE SAID YES! 🤗🤗🤩🤩🎉 It's amazing to get to work with you, as a friend but more importantly as an actor, @hazelkeechofficial . I can't wait to see what we make🤗 @medeatheplay 📸@photographybyroozbeh . . . #medea #medeatheplay #euripides #hazelplayingmedea #anautankisaproduction #entropy #friends #workingwithfriends #workisplay #whoneedsasociallife #play #shesaidyes #excited

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए हेजल ने कहा, ‘इरा यंग है लेकिन मुझे लगता है इतनी सी उम्र में उसने बहुत कुछ देखा है और इतनी छोटी उम्र में बहुत कुछ कर चुकी हैंl वह अपने नाटक की भूमिकाओं को समझती हैंl जोकि 21 साल के युवा के लिए बहुत बड़ी बात हैंl इरा में एक फ्रेशनेस है और वह एक जटिल नाटक में एक अलग दृष्टिकोण लाती है। यह देखने लायक बात होगी कि वह इस नाटक से क्या चाहती हैंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I love my yellow door🏡 . . . #home #door #yellow #yellowdoor #colour #pop #fun

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    इस मौके पर पूछे जाने पर हेजल कीच ने यह भी कहा कि वह फिल्मों से इसलिए दूर रही क्योंकि उन्हें बॉडीगार्ड के बाद वैसी ही भूमिकाएं मिल रही थींl जबकि वह उससे हटकर कुछ करना चाहती थीl इसी बीच हेजल ने कई कोर्स भी किए है और वह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की को-प्रोडूसर भी रह चुकी हैंl

    यह भी पढ़ें:  Watch Video: रानू मंडल के बाद अब उबर के ड्राइवर का गाया हुआ गाना हुआ वायरल

    हेजल ने इस मौके पर यह भी कहा कि वह किसी भी प्रोजेक्ट में जब ध्यान देती है तब उनका पूरा फोकस उसी प्रोजेक्ट पर होता हैंl हेजल ने क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी कर ली थीl इसके बाद हेजल का फ़िल्मी करियर भी स्लो हो गया थाl

    फोटो क्रेडिट - इरा खान instagram