नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द यूरिपिड्स मेडिया नामक प्ले का निर्देशन करने वाली हैंl इस प्ले में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच भी एक्टिंग करती नजर आएंगीl इस बारे में हेजल कीच ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया हैंl हेजल कीच ने थियेटर को अपना पहला प्यार भी बताया हैंl
इस बारे में बताते हुए हेजल कीच ने कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग अक्सर थियेटर की स्कूलों में हुआ हैंl इसके चलते मैं रंगमंच से जुड़ी रही हूंl इसलिए यह मेरी एक्टिंग में वापसी की बजाय घर वापसी जैसा हैंl’
View this post on Instagram
आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए हेजल ने कहा, ‘इरा यंग है लेकिन मुझे लगता है इतनी सी उम्र में उसने बहुत कुछ देखा है और इतनी छोटी उम्र में बहुत कुछ कर चुकी हैंl वह अपने नाटक की भूमिकाओं को समझती हैंl जोकि 21 साल के युवा के लिए बहुत बड़ी बात हैंl इरा में एक फ्रेशनेस है और वह एक जटिल नाटक में एक अलग दृष्टिकोण लाती है। यह देखने लायक बात होगी कि वह इस नाटक से क्या चाहती हैंl'
View this post on Instagram
I love my yellow door🏡 . . . #home #door #yellow #yellowdoor #colour #pop #fun
इस मौके पर पूछे जाने पर हेजल कीच ने यह भी कहा कि वह फिल्मों से इसलिए दूर रही क्योंकि उन्हें बॉडीगार्ड के बाद वैसी ही भूमिकाएं मिल रही थींl जबकि वह उससे हटकर कुछ करना चाहती थीl इसी बीच हेजल ने कई कोर्स भी किए है और वह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की को-प्रोडूसर भी रह चुकी हैंl
यह भी पढ़ें: Watch Video: रानू मंडल के बाद अब उबर के ड्राइवर का गाया हुआ गाना हुआ वायरल
हेजल ने इस मौके पर यह भी कहा कि वह किसी भी प्रोजेक्ट में जब ध्यान देती है तब उनका पूरा फोकस उसी प्रोजेक्ट पर होता हैंl हेजल ने क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी कर ली थीl इसके बाद हेजल का फ़िल्मी करियर भी स्लो हो गया थाl
फोटो क्रेडिट - इरा खान instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप