Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Watch Video: रानू मंडल के बाद अब उबर के ड्राइवर का गाया हुआ गाना हुआ वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 03:05 PM (IST)

    Watch Viral Video आशिकी फिल्म के इस गाने को फिल्म में गायक कुमार सानू ने गाया हैl

    Watch Video: रानू मंडल के बाद अब उबर के ड्राइवर का गाया हुआ गाना हुआ वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएनl भारतरत्न से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर के गाने से फेमस हुई रानू मंडल के बाद अब उबर के ड्राइवर मनोज का वीडियो वायरल हो रहा हैंl इसमें वह आशिकी फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘नजर के सामने’ गाते नजर आ रहे हैंl विनोद का गाया हुआ ये गाना अब बहुत वायरल हो रहा हैंl आशिकी फिल्म 90 के दशक में आई थी और इस फिल्म के गाने बहुत प्रचलित हुए थे और लोगों को पसंद आए थेl ड्राइवर ने यह गाना कैब के अंदर माइक पर गाया हैंl 55 सेकंड के इस गाने को खूब सराहा जा रहा हैंl आशिकी फिल्म के इस गाने को गायक कुमार सानू ने गाया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर रानू मंडल सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हुई और अब उन्होंने हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म में गाना गाकर बॉलीवुड एंट्री ली हैl

    विनोद के इस गाने हुए गाने को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेयर कर लिखा, ‘मेरी मुलाकात लखनऊ में विनोद जी ड्राइवर से हुईl जोकि एक शानदार गायक हैंl मैंने उनकी सवारी करने के बाद मेरे लिए गाना गाने के लिए कहाl आप लोग इस वीडियो को देखें और इन्हें फेमस करेंl इनका यूट्यूब चैनल भी हैंl’

    वायरल हो रहा यह गाना कई लोगों को पसंद आ रहा हैंl इसे देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैंl इसके अलावा कई लोगों ने उनके नंबर भी मांगे और सोशल मीडिया पर सकारात्मक तौर से रियेक्ट भी किया हैंl 14 सितंबर को अपलोड हुए इस वीडियो को कई बार शेयर किया गया हैl वहीं अब तक इस वीडियो को 6 हजार से अधिक बार देखा गया है,l इस वीडियो को 300 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं यह 172 बार रि-ट्वीट्स हो चुका हैंl अब देखना यह है कि इसपर कुमार सानू का क्या रिएक्शन आता हैंl

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Broke Down & Cried: जब फिल्म के सेट पर खूब रोई प्रियंका!

    फोटो क्रेडिट: @crowngaurav instagram