Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coronavirus Bhojpuri Song: कोरोना के कहर के बीच वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, आपने सुना?

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2020 04:53 PM (IST)

    Coronavirus Bhojpuri Song कोरोनवायरस एक तरफ जहां देश में कोहराम मचाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स शॉर्ट क्लिप फनी वीडियोज़ और ...और पढ़ें

    Coronavirus Bhojpuri Song: कोरोना के कहर के बीच वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, आपने सुना?

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोनवायरस एक तरफ जहां देश में कोहराम मचाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स, शॉर्ट क्लिप, फनी वीडियोज़ और गाने वायरल हो रहे हैं। कोरोना को लेकर अब तक कई सॉन्ग आ चुके हैं। इस बीच एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं ‘कोरोना की मौसी जिंदाबाद’।

    ये गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है जो अब वायरल हो रहा है। गाने के वायरल होने का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर देख चुके हैं। इस गाने को रामू सिंह ने गाया है। गाने के लिखा है मिस्टर ब्रोदर ने ।

    कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के गाने वायरल हो रहे हैं। इसमें राजस्थानी, हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी गाने शामिल हैं। किसी गाने में कोई सिंगर तो किसी गाने में कुछ महिलाएं गाने गा रही हैं। इससे पहले बाबा सैगल का एक गाना वायरल हुआ था जिसमें वो रैप करते हुए कोरोना के बारे में बता रहे थे। इसके अलावा मैथिली ठाकुरा का भी एक गाना वायरल हुआ था जो उन्होंने अपने ऑफीशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया था।