Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastava की बेटी ने पिता को श्रद्धांजलि देने वालों को कहा शुक्रिया, कई दिनों बाद की सोशल मीडिया की वापसी

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 12:24 PM (IST)

    बुधवार 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का सुबह 1020 बजे निधन हो गया। राजू लंबे समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें कार्डियक अटैक आया था जिसके बाद 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया।

    Hero Image
    Photo Credit : Raju Srivastav Daughter Antara Srivastava Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से आज हर किसी की आंखें नम हैं। पूरी दुनिया के अपने जोक्स और अंदाज से हंसाने वाले राजू इस तरह से दुनिया को अलविदा कह जाएंगे इस बात पर अभी तक कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है। बुधवार 21 सितंबर राजू को एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वो पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं टीवी से लेकर बाॅलीवुड जगत तक ने भी पोस्ट के जरिए राजू को याद किया। वहीं अब राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने कई लोगों के पोस्ट को शेयर कर उन्हें नम आंखों से धन्यवाद कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन की बेटी ने शेयर किए लोगों के श्रद्धांजलि पोस्ट

    राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर आए श्रद्धांजलि पोस्ट को शेयर किया है। अंतरा ने सभी के पोस्ट शेयर कर लोगों को धन्यवाद कहा है। इन पोस्ट में जूही बब्बर का पोस्ट भी शामिल हैं। हर किसी को अंतरा ने नम आंखों से शुक्रिया कहा है।

    यह भी पढ़े : Raju Srivastava Daughter: 'गजोधर भैया' की बेटी ने जब अकेले ही बंदूकधारी चोरों से बचाई थी मां की जान, मिल चुका है राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

    पिता की तरह ही फिल्मों से भी जुड़ी हैं अंतरा

    आपको बता दें कि अंतरा अपने पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हैं। वो प्रोफेशनल तौर पर फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी हैं । वहीं अंतरा 28 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। अंतरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने वर्कफ्रंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस केा जानकारी देती रहती हैं।