Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 साल से वहां नहीं रहता...' मुंबई पुलिस पहुंची Kunal Kamra के घर, तो कॉमेडियन ने किया खुलासा

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 09:46 PM (IST)

    कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनका नाम विवादों के कारण सुर्खियों में हैं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे पर टिप्पणी के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर पोस्ट शेयर की है। कामरा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए खुलासा किया कि पुलिस उनके जिस घर पर पहुंची। वह वहां पर 10 साल से नहीं रहते हैं।

    Hero Image
    स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। कॉमेडी में पॉलिटिकल स्टायर करना और हर मुद्दे पर खुलकर टिप्पणी करते हुए उन्हें अक्सर देखा जाता है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपने लेटेस्ट शो की वीडियो क्लिप अपलोड की। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले पर अब कॉमेडियन का नया पोस्ट आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची। दरअसल, पूछताछ के लिए पेश ना होने की वजह से अधिकारियों ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया। इस घटनाक्रम पर कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए टिप्पणी की है।

    कुणाल कामरा ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाया सवाल

    कुणाल कामरा इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

    ऐसे पते पर जाना, जहां मैं 10 साल से नहीं रहता, यह आपके समय और जनता के संसाधनों की बर्बादी है।

    इस पोस्ट के जरिए कुणाल कामरा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही, उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अब वह पुराने पते पर नहीं रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- कुणाल कामरा की मुश्किलें और बढ़ीं, मुंबई पुलिस ने दर्ज कीं तीन नई FIR; 31 मार्च तक पेश होने को कहा

    मुंबई पुलिस ने किया था घर का दौरा

    समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस का एक वीडियो शेयर किया, जिससे पता चला कि पुलिस कामरा के घर पर पहुंची थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kunal Kamra (@kuna_kamra)

    इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा कुणाल कामरा की पोस्ट के बाद और बढ़ गई है। ज्यादातर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कॉमेडियन की पोस्ट पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 

    क्यों चर्चा में रहते हैं कुणाल कामरा?

    कुणाल कामरा का नाम अक्सर विवादों में घिरा रहता है। कुणाल बेबाक अंदाज से राजनीतिक व्यंग्य करने के लिए जाने जाते हैं। उनके कई स्टैंडअप शोज और सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो चुका है। राजनीति से लेकर समाज से जुड़े हर विषय पर वह अपने अंदाज से व्यंग्य करते हैं। 

    हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या बड़ा अपडेट आता है। पुलिस की ओर से कामरा की पोस्ट पर कोई जवाब आता है या नहीं। यह भी जल्द ही पता चल चाएगा।

    ये भी पढ़ें- Kunal Kamra Row: 'शिवसेना स्टाइल में कामरा का मुंबई में...', स्टैंडअप कॉमेडियन को शिंदे गुट से फिर मिली धमकी