Akash Shloka Wedding Reception की अन्दर की ये तस्वीर हो रही है वायरल
12 दिसम्बर 2018 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी के बाद कपिल उनके साथ कम ही दिखाई दिए। मगर आकाश और श्लोका की शादी में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरों के लिए पोज़ देते नज़र आए।
मुंबई। बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अम्बानी (Akash Ambani) की शादी में तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए और 10 मार्च को पहले रिसेप्शन पर भी सभी ने नवविवाहित जोड़ी आकाश और श्लोका (Shloka Mehta) को बधाई दी। यह सेलिब्रेशन यहीं ख़त्म नहीं हुआ बीती रात (11 मार्च) एक और ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था और यहां भी कई सेलेब्स शामिल हुए, जिनमें कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी नवविवाहित जोड़े को बधाई देने पहुंचे।
12 दिसम्बर 2018 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी के बाद कपिल उनके साथ कम ही दिखाई दिए हैं। मगर, आकाश और श्लोका की शादी में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरों के लिए पोज़ देते नज़र आए। कपिल ने खुद अपने सोशल अकाउंट पर गिन्नी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो अम्बानीज़ की शादी अटेंड करने जा रहे हैं। इस तस्वीर में ग्रीन और गोल्डन कलर के अनारकली ड्रेस में थीं और कपिल डार्क ब्लू सूटेड-कुर्ते में नज़र आए। दोनों हमेशा की तरह एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे।
यह भी पढ़ें: Akash Shloka Wedding Reception पर ऐसे आए मलाइका और अर्जुन, देखिये बच्चन, शाहिद-मीरा की भी तस्वीरें
View this post on Instagram
#celebrations #love #blessings #akashshlokawedding 🎂🙏 @ginnichatrath
आकाश और श्लोका भी अपने इस ग्रैंड रिसेप्शन को बहुत एन्जॉय कर रहे थे। एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आकाश और श्लोका एक दूसरे की बाहों में हैं और किस कर रहे हैं, वहीं मौजूद उनके दोस्त ख़ुशी से नाच रहे हैं। यह तस्वीर बहुत ही कम समय में इन्टरनेट पर वायरल हो रही है!
कपिल और गिन्नी के अलावा इस रिसेप्शन पर किसी ने रंग जमाया तो वो थे सिंगर अरिजीत सिंह। बता दें कि अरिजीत ने यहां फ़िल्म 'दिलवाले' का गाना 'जनम जनम...' गाया और समां बांध दिया। अरिजीत के इस परफॉरमेंस का वीडियो इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है, आप भी देखिये-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।