Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akash Shloka Wedding Reception की अन्दर की ये तस्वीर हो रही है वायरल

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Mar 2019 10:28 AM (IST)

    12 दिसम्बर 2018 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी के बाद कपिल उनके साथ कम ही दिखाई दिए। मगर आकाश और श्लोका की शादी में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरों के लिए पोज़ देते नज़र आए।

    Akash Shloka Wedding Reception की अन्दर की ये तस्वीर हो रही है वायरल

    मुंबई। बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अम्बानी (Akash Ambani)  की शादी में तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए और 10 मार्च को पहले रिसेप्शन पर भी सभी ने नवविवाहित जोड़ी आकाश और श्लोका (Shloka Mehta) को बधाई दी। यह सेलिब्रेशन यहीं ख़त्म नहीं हुआ बीती रात (11 मार्च) एक और ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था और यहां भी कई सेलेब्स शामिल हुए, जिनमें कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी नवविवाहित जोड़े को बधाई देने पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 दिसम्बर 2018 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी के बाद कपिल उनके साथ कम ही दिखाई दिए हैं। मगर, आकाश और श्लोका की शादी में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरों के लिए पोज़ देते नज़र आए। कपिल ने खुद अपने सोशल अकाउंट पर गिन्नी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो अम्बानीज़ की शादी अटेंड करने जा रहे हैं। इस तस्वीर में ग्रीन और गोल्डन कलर के अनारकली ड्रेस में थीं और कपिल डार्क ब्लू सूटेड-कुर्ते में नज़र आए। दोनों हमेशा की तरह एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Akash Shloka Wedding Reception पर ऐसे आए मलाइका और अर्जुन, देखिये बच्चन, शाहिद-मीरा की भी तस्वीरें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #celebrations #love #blessings #akashshlokawedding 🎂🙏 @ginnichatrath

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

    आकाश और श्लोका भी अपने इस ग्रैंड रिसेप्शन को बहुत एन्जॉय कर रहे थे। एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आकाश और श्लोका एक दूसरे की बाहों में हैं और किस कर रहे हैं, वहीं मौजूद उनके दोस्त ख़ुशी से नाच रहे हैं। यह तस्वीर बहुत ही कम समय में इन्टरनेट पर वायरल हो रही है!

    कपिल और गिन्नी के अलावा इस रिसेप्शन पर किसी ने रंग जमाया तो वो थे सिंगर अरिजीत सिंह। बता दें कि अरिजीत ने यहां फ़िल्म 'दिलवाले' का गाना 'जनम जनम...' गाया और समां बांध दिया। अरिजीत के इस परफॉरमेंस का वीडियो इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है, आप भी देखिये-

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Singing Sensation Arjit Singh live at #akashambani #shlokamehta Wedding ❤️ . . © • @viralbhayani • © . . ♥️#VoiceOfHearts ♥️ #ArijitSingh #arijitsinghliveinconcert #arijitians #arijitsinghofficial #arijitsinghthesingingsensation #arijitsinghfanclub #arijitsinghlive #arijitsinghliveupdates #arijitsinghconcert #asfamily #bollywood #exclusive #soulful #arijitsinghuniverse #arijitsinghteam #arijitsinghlove #worldmusicians #tmtalentmanagement #shreyaghoshal #amaalmallik #armaanmalik #nehakakkar #sonunigam #atifaslam #indiansingers#bigfatindianwedding #akustoletheshlo • • • Follow us for more Pictures, Videos​ and Updates of Arijit Singh 😊

    A post shared by Arijit Singh Live Updates (@arijitsinghliveupdates) on