Akash Shloka Wedding Reception पर ऐसे आए मलाइका और अर्जुन, देखिये बच्चन, शाहिद-मीरा की भी तस्वीरें
Akash Ambani Shloka Mehta Reception की तस्वीरें भी वायरल होने में समय नहीं लगा रही और ऐसे में हमें इस रिसेप्शन पर दिखाई दिए बॉलीवुड के लव बर्ड्स मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर भी।
मुंबई। बिज़नसमैन मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी की शादी की धूम में पूरा बॉलीवुड लगा हुआ है। शादी के बाद सारे सेलेब्स इकठ्ठा हुए हैं इस ग्रैंड शादी के रिसेप्शन के लिए। इस रिसेप्शन की तस्वीरें भी वायरल होने में समय नहीं लगा रहीं और ऐसे में हमें इस रिसेप्शन पर दिखाई दिए बॉलीवुड के लव बर्ड्स मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर भी।
मूवी डेट्स, हाउस पार्टीज़ और डिनर डेट्स पर भले ही ये दोनों इन दिनों साथ दिखाई देते हैं मगर, इस रिसेप्शन पर दोनों अलग अलग नज़र आए। पहले एंट्री ली ख़ूबसूरत मलाइका ने और तस्वीरों के लिए मौजूद मीडिया को जमकर पोज़ दिया। गोल्डन वी-नैक स्टाइल के लहंगे में मलाइका बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं। डायमंड चोकर स्टाइल नैकलेस और सिंपल स्लीक पोनी टेल के साथ परफेक्ट मेकअप, मलाइका की इस तस्वीर से आप नज़र हटा ही नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा संग अर्जुन कपूर तो इस नेता के बेटे संग दिशा पटानी की आउटिंग, देखें तस्वीरें
इनके बाद सामने आए सूट-बूट और हैट में अर्जुन कपूर। ब्लैक पैंट्स और लॉन्ग कोर्ट के साथ उन्होंने चेक्स प्रिंटेड इनर कोर्ट और व्हाईट शर्ट कैरी किया। मलाइका और अर्जुन कुछ कहें ना कहे मगर कई रिपोर्ट्स सामने आई h ई जिसमें लिखा है कि ये दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
इनके अलावा यहां अमिताभ बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंचे। सुबह जब शादी हुई थी तब अमिताभ और श्वेता के साथ जया बच्चन भी थीं मगर रिसेप्शन पर अमिताभ अपनी बेटी के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ देते नज़र आए।
यह भी पढ़ें: Wedding Time: आकाश-श्लोका की शादी के बाद बॉलीवुड में भी जल्द गूंजेगी शहनाई
अपने पति अजय देवगन को छोड़ कर अकेले ही इस पार्टी को अटेंड करने पहुंची काजोल भी। सिल्वर वर्क की इस गोल्डन साड़ी में काजोल बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रही थीं। सिंपल हेयरस्टाइल और उनके ज्वेलरी भी उनपर बहुत अच्छी लग रही थी।
सुभ शादी में पति आमिर ख़ान के साथ दिखीं किरण राव भी रिसेप्शन पर अकेले दिखाई दीं। ब्लैक गोल्डन साड़ी के साथ किरण अपने ग्लासेज और लाइट मेकअप और नो ज्वेलरी अवतार में दिखीं।
इस रिसेप्शन में जोड़ीदारों की लिस्ट में सोनाली बेंद्रे-गोल्डी बहल के बाद शाहिद कपूर और मीरा कपूर का नाम भी शामिल हुआ। पिंक कलर के लहंगे में मीरा शाहिद का हाथ पकड़े तस्वीरों के लिए पोज़ देती दिखाई दीं। शाहिद भी ब्लैक एंड व्हाईट डॉट्स के कुर्ते में बेहद हैण्डसम लग रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।