Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामेडियन कपिल शर्मा ने 'असहिष्णुता ब्रिगेड' का उड़ाया मजाक

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 09:58 AM (IST)

    कामेडियन कपिल शर्मा ने असहिष्णुता ब्रिगेड का मजाक उड़ाया है। मंगलवार को इस हास्य अभिनेता ने कहा, "असहिष्णुता सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ बेकार के लोगों द्वारा प्रचलित महज एक शब्द है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। कामेडियन कपिल शर्मा ने असहिष्णुता ब्रिगेड का मजाक उड़ाया है। मंगलवार को इस हास्य अभिनेता ने कहा, "असहिष्णुता सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ बेकार के लोगों द्वारा प्रचलित महज एक शब्द है। ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है, लिहाजा इस शब्द को गढ़ दिया। आम जनता को चाहिए कि वह असहिष्णुता शब्द का खूब मजाक उड़ाए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्स स्कैंडल में फंसी इस एक्ट्रेस को करण जौहर ने किया साइन

    कपिल ने कहा, "मुझे तो देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं दिखती है। यह शब्द मेरे "बाबाजी का ठुल्लू" वाले एक लाइन के स्लोगन की तरह ही है। मैं तो आपसे भी कहता हूं कि जितना हो सके, इस शब्द की खिल्ली उड़ाएं।"

    अभिनेता का कहना था, "लोगों को हर बात गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। जिंदगी में स्वस्थ हंसी-मजाक के लिए भी जगह होनी चाहिए। वह करते रहना चाहिए।"

    जानिए, क्यों इस पाकिस्तानी ऑटो-ड्राइवर की लता मंगेशकर ने की तारीफ

    कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। हाल ही में शो का पहला एपिसोड दिल्ली में शूट किया गया। शो के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट शाहरुख खान नजर आएंगे।