रणवीर सिंह ने लियोनेल मेसी संग शेयर की तस्वीर तो जमकर उड़ा मजाक, लोग बोले- 'एडिटिंग तो ठीक से कर लेते'
रणवीर सिंह ने मेस्सी और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ एक फोटोशॉप्ड तस्वीर साझा की है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर अब उनका मजाक उड़ रहा है। लोग कह रहे हैं कि ठीक से एटिड कर लेते...।
नई दिल्ली, जेएनएन। करोड़ों लोगों की तरह रणवीर सिंह भी दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के डाई हार्ट फैन हैं। यही वजह है कि जब उनके दोस्त और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने फुटबॉलर और फीफा विश्व कप चैंपियन लियोनेल मेसी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की तो रणबीर सिंह फोमो( फियर ऑफ मिसिंग आउट) का शिकार हो गए। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मेसी के साथ कंधे पर हाथ रखकर पोज देते हुए देखे जा सकते हैं।
मेरी संग शेयर की तस्वीर
तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'सिर्फ इसलिए कि आप फोटोशॉप जानते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपने @rohanshrestha को फोटोशॉप कर दिया।" रोहन श्रेष्ठ ने कमेंट बॉक्स में बस "हाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहह" के साथ अपना रिएक्शन दिया। कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने कमेंट किया, "हाहाहाहाहा उनके कंधे पर हाथ।"
एडिटेड तस्वीर पर खूब उड़ा मजाक
इस पर रणवीर के फैन्स खूब हंसे। एक फैन ने लिखा, "अच्छे से किया होता जिसने भी एडिट किया है।" एक फैन ने मजाक में कहा, "नफरत करने वाले कहेंगे कि यह एटिडेट है !!" एक अन्य ने यह भी पूछा, "मेसी भाई आपकी पिक्चर का प्रमोशन करने आए क्या?"
फैंस ने किया ट्रोल
एक फैन ने यह भी लिखा, "मेस्सी बी लाइक: ई का बकवास बना दिए।" एक फैन ने एक सुझाव भी दिया, “भाई थोड़ी सी कमी रह गई, पीछे बैकग्राउंड में कार, जानवर लाग देते तो एक नंबर पिक होती आपकी इंस्टा पर ये वाली।'
दीपिका संग कतर पहुंचे थे रणवीर
आपको याद दिला दें कि रणवीर कतर के स्टेडियम में थे और मेसी को अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप में जीत दिलाते हुए देख रहे थे। उन्होंने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ फाइनल देखा, जो मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण करने के बाद उनके साथ शामिल हुईं।
23 दिसंबर को रिलीज हुई सर्कस
वर्क फ्रंट पर बात करें तो रणवीर सिंह की सर्कस इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसने उम्मीद से आधा बिजनेस किया है। कई जगहों पर तो दर्शक नहीं मिलने के चलते शोज भी कैंसिल करने पड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।