Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chup Public Review: सनी देओल के तेवर ने जीता ऑडियंस का दिल, 'चुप' को बताया 'ब्रह्मास्त्र' से बड़ी ब्लॉकबस्टर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 12:37 PM (IST)

    Chup Public Review सनी देओल अपनी नई फिल्म चुप के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर चुप की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त रही है। दर्शकों के लिए इसका फ्रीव्यू रखा गया था जिसके बाद अब लोग इस ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। 

    Hero Image
    chup first reviews dulquer salmaan sunny deol Pooja bhatt starrer praised by fans

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल की फिल्म 'चुप' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने एक हटकर तरीका इजाद किया, उन्होंने बाकी लोगों की तरह क्रिटिक्स को फिल्म दिखाए जाने की बजाए मंगलवार को दर्शकों के लिए ही फ्रीव्यू रखा। इस क्राइम थ्रिलर को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू भी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को पसंद आई 'चुप'

    सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म 'चुप' शुक्रवार, 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त है। इसे और भी कामयाब बनाने के लिए मेकर्स ने इसे दर्शकों को फ्री में दिखाया है। चुप के लिए यब फ्रीव्यू का तरीका काफी असरदार भी होता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस अभी से ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है।

    सोशल मीडिया पर छाई 'चुप'

    आयोजकों ने चुप के फ्रीव्यू के बाद एक व्हाइट बोर्ड भी लगाया था जिस पर दर्शकों को फिल्म कैसी लगी यह लिखना था। लोगों ने फिल्म को शानदार बताया और सोशल मीडिया पर भी एक के बाद एक इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- बहुत ही शानदार फिल्म है आप सभी जरूर देखें।