Chup Public Review: सनी देओल के तेवर ने जीता ऑडियंस का दिल, 'चुप' को बताया 'ब्रह्मास्त्र' से बड़ी ब्लॉकबस्टर
Chup Public Review सनी देओल अपनी नई फिल्म चुप के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर चुप की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त रही है। दर्शकों के लिए इसका फ्रीव्यू रखा गया था जिसके बाद अब लोग इस ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल की फिल्म 'चुप' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने एक हटकर तरीका इजाद किया, उन्होंने बाकी लोगों की तरह क्रिटिक्स को फिल्म दिखाए जाने की बजाए मंगलवार को दर्शकों के लिए ही फ्रीव्यू रखा। इस क्राइम थ्रिलर को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू भी कर दिए हैं।
दर्शकों को पसंद आई 'चुप'
सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म 'चुप' शुक्रवार, 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त है। इसे और भी कामयाब बनाने के लिए मेकर्स ने इसे दर्शकों को फ्री में दिखाया है। चुप के लिए यब फ्रीव्यू का तरीका काफी असरदार भी होता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस अभी से ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है।
सोशल मीडिया पर छाई 'चुप'
आयोजकों ने चुप के फ्रीव्यू के बाद एक व्हाइट बोर्ड भी लगाया था जिस पर दर्शकों को फिल्म कैसी लगी यह लिखना था। लोगों ने फिल्म को शानदार बताया और सोशल मीडिया पर भी एक के बाद एक इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- बहुत ही शानदार फिल्म है आप सभी जरूर देखें।
#Chup - R Balki's Direction is Astounding!!
Yet Another Clear Winner 🏆 in DQ's Carrier!!
Verdict : Worth A Watch!!
2/2#DulquerSalmaan#ChupRevengeOfTheArtist #dharundq pic.twitter.com/GApsB5o14A
— DHARUN DQ (@dharunxxx) September 21, 2022
#Chup Review By @mrunal0801 !♥️ pic.twitter.com/C1PPXIvAfq
— ” (@dulQerist) September 22, 2022
एक अन्य ने लिखा- आप कितने अविश्वसनीय कलाकार हैं @dulQuer आपने एक बार फिर कर दिखाया। #चुप एक इमर्सिव और इंटेंस थ्रिलर, बहुत संतुलित लेखन और कुछ सुपर सुपर चिलिंग मोमेंट्स है। काफी शानदार रहा और लोगों को पसंद आया। शानदार बैकग्राउंड स्कोर।
What an incredible performer you are @dulQuer. You nailed it.✨ #Chup is an immersive & intense thriller, very balanced writing & some super super chilling moments. Loved the performances.💜 & brilliant background score.@iamsunnydeol @PoojaB1972 @shreyadhan13 #RBalki @RajaSen pic.twitter.com/oAYLLcPx2r
— Neeti Roy (@neetiroy) September 21, 2022
दुस्साहसी, मूल, विटी, जगमगाता और सबसे बढ़कर गुरु दत्त को एक प्रेम पत्र। चुप एक यात्रा से अधिक है! अगर आपको फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। बहुत बढ़िया टीम #चुप
Audacious, original, witty, sparkling & above all a love letter to Guru Dutt. Chup is a trip & more! If you love the movies, you will love this film. So well done Team #Chup 👏 👏 👏@RajaSen @dulQuer @iamsunnydeol @PoojaB1972 @shreyadhan13 #RBalki.
— Harneet Singh (@Harneetsin) September 21, 2022
North audience after seeing @dulQuer variations from #SitaRamam to #Chup : pic.twitter.com/p9SkjEr6cS
— Sai (@SamanthaFreak_) September 20, 2022
Buoyed by #NationalCinemaDay advances of #Chup are very good. Friday watch with max audiences will certainly help,if WOM is +ve,over wknd. #ChupRevengeOfTheArtist@iamsunnydeol @dulQuer @shreyadhan13 @PoojaB1972 #RBalki @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi @SneKhanwalkar @AmanPant02 pic.twitter.com/kjwYXlKIiV
— Girish Johar (@girishjohar) September 22, 2022
चुप में सनी देओल लीड रोल में हैं और उनके अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरि भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त रिएक्शन है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्स से उम्मीद की जा रही है कि यह जल्दी ही हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
Brahmastra Collection day 13: खत्म हुआ आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' का जादू, 13वें दिन कमाए महज इतने रुपये
Liger Ott Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं विजय देवरकोंड़ा की फिल्म 'लाइगर', जानिए कब है रिलीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।