Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर की 'छोटा भीम' अब इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज, बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे ये एक्टर्स

    Updated: Wed, 01 May 2024 11:32 AM (IST)

    बच्चों के लिए एनिमेटेड कार्टून से भरी कई फिल्में बनी हैं। इनमें बार्बी से लेकर हनुमान तक के कैरेक्टर्स पर फिल्म बनी है। ऐसे ही एक कैरेक्टर छोटा भीम पर है जिसने छोटे पर्दे की दुनिया में खूब नाम कमाया है। अब छोटा भीम बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला है। अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म इसी महीने रिलीज होगी लेकिन बदली तारीख में।

    Hero Image
    अनुपम खेर स्टारर 'छोटा भीम'. फोटो क्रेडिट- एक्स प्लेटफॉर्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhota Bheem The Curse Of Damyaan: एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' ने छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। बच्चों का ये फेवरेट शो अब फिल्मी दुनिया में भी आने के लिए तैयार है। 'छोटा भीम' अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के नामचीन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) मूवी में अहम रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म का नाम 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' है। बच्चों के पसंदीदा कैरेक्टर्स की ये कहानी अब सिल्वर स्क्रीन पर भी अपना रंग जमाने के लिए तैयार है। 

    आगे बढ़ी 'छोटा भीम' की रिलीज

    राजीव चिलका के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी नीरज विक्रम ने लिखी है। राजीव ने ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। 'छोटा भीम' में अनुपम खेर गुरू शंभु के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म पहले 24 मई को रिलीज होने वाली थी। मगर अब इसकी रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है। 

    ये फिल्म अब तय रिलीज से एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मूवी 31 मई को रिलीज की जाएगी। 'छोटा भीम' फिल्म की स्टार कास्ट में मकरंद देशपांडे और यज्ञ भसीन भी होंगे। 

    यह भी पढ़ें: Anupam Kher ने 300 साल पुराने हनुमान मंदिर के किए दर्शन, भगवान की भक्ति में लीन दिखे एक्टर

    'छोटा भीम' फिल्म की स्टार कास्ट

    'छोटा भीम' फिल्म में मेन कैरेक्टर का रोल यज्ञ भसीन करेंगे। वहीं, चुटकी के रोल में आश्रिया मिश्रा होंगी। 'शगुन' फेम सुरभी तिवारी, टुनटुन मौसी का रोल निभाएंगी। इस फिल्म में मकरंद देशपांडे, स्कंधी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

    'छोटा भीम' फिल्म के बाद अनुपम 'विजय 69' में नजर आएंगे। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Chhota Bheem Teaser: छोटे पर्दे के बाद थिएटर्स में धमाल मचाएगा छोटा भीम, रोमांचक टीजर हुआ रिलीज