Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विवादों से रहा है Chiranjeevi का पुराना नाता, खुद की बेटी की वजह से पहले भी हुई थी कंट्रोवर्सी

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 07:06 PM (IST)

    Chiranjeevi controversies साउथ मेगास्टार चिरंजीवी अक्सर अपने विवादित बयानों और टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेटेस्ट में एक पोते की चाहत को लेकर उनका बयान काफी वायरल हो रहा है। चिरंजीवी ब्रम्हा आनंदम के प्री रिलीज इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि अपने घर में उन्हें लगता है जैसे वो किसी गर्ल्स हॉस्टर के वार्डन हैं।

    Hero Image
    अपनी दूसरी बेटी श्रीजा की शादी में चिरंजीवी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चिरंजीवी का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं। मंगलवार 11 फरवरी को एक्टर हैदराबाद में फिल्म 'ब्रम्हा आनंदम' के प्री रिलीज कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वो स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। यहीं पर उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला जिसको लेकर अब बवाल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिरंजीवी के बयान को लेकर क्यों मचा बवाल? 

    चिरंजीवी ने कहा, "जब मैं घर पर होता हूं, तो मुझे नहीं लगता है कि मैं पोतियों से घिरा हुआ हूं। मुझे लगता है कि मैं तो हॉस्टल वार्डन हूं, जो कई सारी औरतों से घिरा हुआ हूं। मैं रामचरण से कहता हूं कि कम से कम इस बार उन्हें एक बेटा हो जो हमारी विरासत को आगे बढ़ाए। लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है। मुझे डर है कि कहीं इस बार भी उन्हें लड़की ना हो।"

    यह भी पढ़ें: अभिनेता Chiranjeevi के बयान से बवाल, 'डर है कि फिर लड़की न हो...बेटा हो जो विरासत को आगे बढ़ाए'

    एक बेटी के पिता हैं रामचरण

    अब बात करें चिरंजीवी के परिवार की तो चिरंजीवी ने 1980 में अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा से शादी की थी। दंपति के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियों, सुष्मिता कोनिडेला और श्रीजा कोनिडेला और एक बेटा, राम चरण शामिल हैं। चिरंजीवी की दोनों बेटियों को दो बेटियां हैं और हाल ही में शादी के 11 साल बाद 20 जून 2024 को रामचरण और उपासना के घर बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ।

    फैंस को पसंद नहीं आया चिरंजीवी का बयान

    अब सोशल मीडिया पर लोग चिंरजीवी के इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये बयान लैंगिक भेदभाव पूर्ण यानी सेक्सिस्ट है। इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि चिरंजीवी को ये क्यों लगता है कि सिर्फ एक पुरुष उत्तराधिकारी ही उनकी विरासत को आगे बढ़ा सकता है।

    बता दें कि चिरंजीवी के परिवार का जितना समाज में मान सम्मान है कंट्रोवर्सी भी उससे पीछे नहीं है। एक तरफ जहां परिवार के एक धड़े का इंडस्ट्री में बहुत नाम है वहीं दूसरी ओर परिवार की महिलाएं इससे कोसों दूर हैं। हालांकि इन सबके बावजूद उनकी छोटी बेटी श्रीजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

    चिरंजीवी की दूसरी बेटी ने की भागकर शादी

    श्रीजा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2007 में श्रीजा ने 19 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड सिरीश भारद्वाज से हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। चिरंजीवी इस शादी से बेहद नाराज थे और उन्होंने बेटी के साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही श्रीजा ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।

    इसके बाद साल 2014 में इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद श्रीजा वापस चिरंजीवी के पास लौट आईं। इसके बाद उनकी शादी उनके बचपन के दोस्त कल्याण देव के साथ साल 2016 में हुई थी। हालांकि ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और साल 2023 में दोनों अलग हो गए।

    यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Birthday: कभी अमिताभ बच्चन पर भी भारी पड़ा था चिरंजीवी का स्टारडम, एक्टर के बारे में अनजानी बातें