Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुरुषों को भी शारीरिक संबंध...', वर्जिन लड़की की चाह रखने वाले को Chinmayi Sripada ने लगाई फटकार

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 05:36 PM (IST)

    नए साल के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबसे अधिक खरीदे गए सामानों का ब्यौरा दिया था। जिसमें कंडोम की ब्रिकी का भी जिक्र था। जिस पर एक लड़के ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर कमेंट किया। अब उसे साउथ सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है। आइए मामले को जानते हैं।

    Hero Image
    चिन्मयी श्रीपदा ने युवक की लगाई क्लास (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नए साल का आगमन हो गया है। बीते 31 दिसंबर की रात देशभर में न्यू ईयर का जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान ऑललाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी लोग काफी बिजी रहे थे, जिनमें ब्लिंकिट से  उन्होंने जमकर खरीददारी की। इस मामले को लेकर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा खरीदे गए सामानों का ब्यौरा दिया। हैरान करने वाली बात ये थी, इसमें कंडोम की सेल का भी जिक्र था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर एक युवक ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर कमेंट किया। जिसको लेकर साउथ सिनेमा के फेमस सिंगर चिन्यमी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) भड़क गई और उस लड़के की क्लास लगा दी। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है। 

    वर्जिनिटी के मुद्दे पर बोलीं चिन्मयी

    ब्लिंकिट सीईओ के पोस्ट को लेकर एक लड़के ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लड़कियों की वर्जिनिटी को लेकर बात की थी। जिसको लेकर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में उस शख्स को लताड़ लगाई है और कहा है-

    ये भी पढ़ें- Rahat Fateh Ali Khan ने स्टूडेंट की जूतों से की पिटाई तो फूटा Chinmayi Sripaada का गुस्सा, बोलीं- 'यह भयानक है'

    लड़कों को भी शादी से पहले शारीरिक संंबंध नहीं बनाने चाहिए। वो बात अलग है कि अगर वह जानवरों के साथ संबंध बनाने के लिए कंडोम खरीद रहे हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/एक्स

    अपने बेस्ट फ्रेंड और भाइयों को ऐसा न करने की सलाह देनी चाहिए।

     इस तरह से चिन्मयी ने उस युवक पर अपनी भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग सिंगर के इस पोस्ट को लेकर लाइक कर रहे हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बता दें कि  उस लड़के ने अपने ट्वीट में लिखा था - ब्लिंकिट सीईओ ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि न्यू ईयर पर 1.2 लाख से अधिक कंडोम के पैकेट बेचे गए थे। केवल एक रात के लिए अन्य ई कॉमर्स साइट की मार्केट सेल्स 10 मिलियन से ऊपर रही है। ऐसे में इस जनरेशन में में वर्जिन लड़की मिलना सौभाग्य की बात है। 

    विवादों में रह चुका है चिन्मयी का नाम

    ये पहला मौका नहीं है, जब अपने बेबाक बोल को लेकर चिन्मयी श्रीपदा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। इससे पहले भी कई अहम मुद्दों पर वह अपनी आवाज उठा चुकी हैं।

    मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में झारखंड में स्पेशनिश महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर चिन्मयी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया रखी थी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी से सजा की मांग की थी। साथ ही सिंगर वैरामुत्तु पर मी टू आरोपों को लेकर इन्हें जाना जाता है। 

    ये भी पढ़ें- Kamal Haasan पर निकला साउथ की इस सिंगर का गुस्सा, Me Too मामले से जुड़े हैं तार