Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava तो देखी होगी आपने, लेकिन क्या आपको याद हैं कवि कलश की जोश से भर देने वाली ये कविताएं

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:52 PM (IST)

    विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया। जो भी ये फिल्म देखकर निकल रहा है उनके अंदर एक अलग उत्साह और जोश है। हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म को पावरफुल बनाने में सिर्फ विक्की कौशल का हाथ नहीं है बल्कि कवि कलश की कविताओं का भी बड़ा योगदान है। क्या आपको फिल्म देखने के बाद याद हैं उनकी कविताएं

    Hero Image
    छावा में कवि कलश की कविताओं ने भरा जोश/ फोटो-Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है एक्टिंग कला में निपुर्ण विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को बखूबी जिया। स्वराज्य की खातिर खुद को कुर्बान करने से लेकर, इमोशन और हर छोटी-छोटी चीजों में जिस तरह से उन्होंने जान भरी वह वाकई काबिल ए तारीफ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं फिल्म में हर किरदार निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बहुत सोच समझ के कास्ट किया है। चलिए पहले आपको ये बताते हैं कि किस एक्टर ने क्या किरदार निभाया है और उसके बाद छावा की सफलता में कवि कलश का कितना बड़ा हाथ है और उनकी कौन-कौन सी कविताएं फिल्म छावा में जान भर देती हैं। 

    छावा में किसने निभाए कौन से किरदार: 

    छत्रपति संभाजी महाराज: शिवाजी महाराज की वीर गाथाएं तो हमने कई बार पढ़ी हैं, लेकिन 'छावा' में दर्शकों को ये पता चला की मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज ने स्वराज्य की खातिर कितनी पीड़ा सही थी, लेकिन औरंगजेब भी उनके हौसले के आगे झुक गया था। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए विक्की कौशल काफी भावुक हो गए थे। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava के एक सीन को शूट करते हुए बहुत रोए थे Vicky Kaushal, बार-बार करने पड़े थे रीटेक

    औरंगजेब: इस किरदार को अक्षय खन्ना ने निभाया था। फिल्म में उनके बहुत ज्यादा डायलॉग नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से किरदार को पावरफुल बना दिया। एक्टिंग के मामले में उन्होंने विक्की कौशल को पूरी-पूरी टक्कर दी। 

    Photo Credit- Imdb

    महारानी येसुबाई: रश्मिका मंदाना भले ही साउथ एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि अपनो को खोने के बाद भी अगर संभाजी महाराज का हौसला नहीं टूटता है और वह मुगल शासन के आगे शेर बनकर खड़े हुए हैं, तो उसकी एक वजह उनकी पत्नी येसुबाई भी हैं। 

    chhaava movie

    Photo Credit- Youtube

    कवि कलश: आशुतोष राणा के अलावा फिल्म के मुख्य और अहम किरदारों में से एक कवि कलश भी हैं, जिन्होंने मुगल शासन के खिलाफ संभाजी महाराज के साथ युद्ध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। 'छावा' की सफलता में जितना योगदान विक्की कौशल के अभिनय और कहानी का है, उतना ही योगदान  कवि कलश की कविताओं का भी रहा है। कवि कलश का किरदार फिल्म में विनीत कुमार सिंह ने निभाया  है। 

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कवि कलश की ये कविताएं 

    जब आप ये फिल्म देखेंगे तो उनकी कविताएं निश्चित तौर पर अंदर एक जोश भर देंगी। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही उनकी फिल्म में बोली गईं कुछ कविताओं की पंक्तियां सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस शेयर कर रहे हैं। फिल्म छावा देखने के बाद आपको उनकी कविताओं की लाइंस याद नहीं रहीं तो हम आपके लिए वह लेकर आए हैं, जो कहीं न कहीं असल जिंदगी में आपका हौसला बढ़ाने में भी काफी काम आएंगी। यहां पर पढ़ें: 

    कवि कलश की कविताएं: 

    सुदामा को कैसा दर्द,

    जब उसके हम दर्द कृष्ण हों उसके कद

    मन के जीते जीत है, मन के हारे हार

    हार गए जो बिन लड़े उन पर है धिक्कार

    उन पर है धिक्कार जो देखे न सपना

    सपनों का अधिकार असल अधिकार है अपना

    उनके शब्द इच्छाधारी हथियार हैं, कभी पीर बन जाते हैं, कभी तलवार

    सपनों की खातिर कुछ करना है आज हमें, अजर अमर कर देना है स्वराज्य हमें

    तू माटी का लाल है कंकड़ या धूल नहीं

    तू समय बदलकर रख देगा इतिहास लिखेगा भूल नहीं

    तू भोर का पहला तारा है, परिवर्तन का एक नारा है

    ये अंधकार कुछ पल का है फिर सब कुछ तुम्हारा है।

    chhaava movie

    जा रहे हैं आपके शत्रुओं की चोट पर लगने

    हमने कहा था हम नमक हैं महाराज।

    नमक नहीं तुम चन्दन हो कवि

    तुम तिलक हो हमारे माथे का।

    जनमानस के भूप रहोगे

    चरम चमकती धूप रहोगे

    प्रसन्न रहे माता जगदंबा

    ओ छत्रपति, ओ सहचर सांभा।

    हाथी, घोड़े, तोप, तलवारें

    फौज तो तेरी सारी हैं,

    पर जंजीर में जकड़ा राजा मेरा

    अब भी सब पे भारी है।

    तलवार तीर हो, मर्द मराठा शूरवीर हो,

    युद्ध में कौशल गजब दिखावे,

    रिप दमन कर शंख बजावे,

    जनमानस के धूप रहोगे,

    चरम चमकती धूप रहोगे,

    प्रसन्न रहे माता जगदंबा,

    ओ छत्रपति ओ सहचर संभा।

    कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म 

    विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा स्टारर फिल्म को दो राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सबसे पहले फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था, उसके बाद गोवा में। छावा की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडनवीस भी कर चुके हैं।  

    यह भी पढ़ें: Chhaava vs Animal: 'छावा' ने निकाली 'एनिमल' की हेकड़ी, 11वें दिन की कमाई में बजा दी बैंड