Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava vs Animal: 'छावा' ने निकाली 'एनिमल' की हेकड़ी, 11वें दिन की कमाई में बजा दी बैंड

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 08:30 AM (IST)

    Chhaava Box Office Day 11 विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर ड्रामा पीरियड फिल्म छावा इन दिनों कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। रिलीज के 11वें दिन भी इस मूवी ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया है। इसके साथ ही छावा ने रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल (Animal) को 11वें दिन के बिजनेस के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    विक्की कौशल की छावा का कमाल (फोटो क्रेडिट- IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Box Office Box Office Collection Day 11: निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की ड्रामा पीरियड मूवी छावा इस सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा का कब्जा जारी है और हर रोज तेज रफ्तार के साथ इस फिल्म का कारोबार आगे बढ़ता जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा छावा आए दिन किसी न किसी मूवी को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है। अब रिलीज के 11वें दिन कलेक्शन के मामले में छावा सुपरस्टार रणबीर कपूर की एनिमल (Animal Movie) को धूल चटा दी है। 

    एनिमल से आगे निकली छावा

    14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छावा जल्द ही दूसरा सप्ताह भी पूरा कर लेगी। लेकिन अब भी फिल्म की कमाई का सिलसिला डबल डिजिट में बना हुआ है, जो बड़ी बात है। माना जा रहा था कि दूसरे वीकेंड के बाद छावा की कमाई पर ब्रेक लगेगा, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 11वें दिन छावा ने करीब 18 करोड़ का कलेक्शन किया। 

    ये भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 11: विदेशों में भी नहीं रुका शेर का बच्चा 'छावा'! मंडे को कमाई में दिखाया दम

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    तुलना की जाए 2023 में आई रणबीर कपूर मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से तो उसने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन आंकड़ों को देखकर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि छावा ने बड़ी ही आसानी से एनिमल को तीसरे सोमवार को कमाई के मामले में मात दे दी है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इससे पहले छावा दिन के हिसाब कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की पुष्पा, सनी देओल की गदर 2 और शाह रुख खान की जवान जैसी फिल्मों को पछाड़ चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में छावा बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। 

    विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट

    11वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब तक छावा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 350 करोड़ हो गया है। बता दें कि छावा से पहले विक्की कौशल की कोई भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना कारोबार नहीं कर सकी है। ऐसे में अब छावा विक्की के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र मूवी भी बन गई है। इससे पहले उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक उनके करियर के सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। लेकिन अब छावा ने ऐतिहासिक इनकम से समीकरण बदल डाले हैं।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 11: ‘छावा’ के आगे सभी पस्त! 11वें दिन तेजी से बढ़ा विक्की कौशल की फिल्म का साम्राज्य