Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर-डुपर हिट फिल्म देने से पहले टॉयलेट साफ करता था ये डायरेक्टर, 6 साल के करियर में नहीं एक भी FLOP मूवी

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:16 PM (IST)

    सिनेमा जगत में कई ऐसे निर्देशक रहे हैं जिन्होंने अपने विजन से फिल्म को सफलता दिलाई है। एक ऐसे ही निर्देशक आज के समय में अपनी एक फिल्म से खूब धमाल मचा रहे हैं। 6 साल के करियर में चार फिल्में बनाईं और सारी हिट रही हैं। हालांकि कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने से पहले यह निर्देशक ने संघर्षों का एक लंबा सफर तय किया है। जानिए उनके बारे में।

    Hero Image
    ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर की इंस्पायरिंग जर्नी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के वो डायरेक्टर जिन्होंने 6 साल के करियर में 4 फिल्में दीं और सभी हिट हुईं। यह फिल्म डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि छावा (Chhaava) से धमाल मचाने वाले लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने से पहले वह कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले लक्ष्मण उतेकर ने संघर्ष भरी जर्नी को जीया है। वह पिछले 18 सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उन्हें पहचान छावा से मिली है जबकि वह इससे पहले भी दो हिट फिल्में दे चुके हैं। आज उन्हें दुनियाभर में छावा से लोकप्रियता मिली, लेकिन इस सफलता का रस चखने से पहले उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है।

    टॉयलेट साफ करते थे लक्ष्मण उतेकर

    शायद ही आपको मालूम हो कि फिल्मों में आने से पहले पैसे कमाने के लिए लक्ष्मण उतेकर ने कितने हाथ-पैर मारे हैं। पेट पालने के लिए कभी वह चपरासी का काम किया है। उन्होंने टॉयलेट तक साफ किया है। एक इंटरव्यू में खुद विक्की कौशल ने लक्ष्मण उतेकर की जर्नी के बारे में बताया था। उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में कहा था, "स्पॉटबॉय से पहले वह एक ऐसे ऑफिस में चपरासी थे जहां वह टॉयलेट साफ करते थे। इस तरह उनकी यात्रा शुरू हुई, शिवाजी पार्क में उनका वड़ा पाव का ठेला था। वह वड़ा पाव बेचा करते थे और आज वह छावा के निर्देशक हैं।"

    यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 11: विदेशों में भी नहीं रुका शेर का बच्चा 'छावा'! मंडे को कमाई में दिखाया दम

    Laxman Utekar Chhava

    Laxman Utekar with Rashmika Mandanna and Vicky Kaushal - Instagram

    विक्की कौशल से है गहरी दोस्ती

    विक्की कौशल ने छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के बारे में आगे बताया था, "वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने अपना दोस्त, एक गुरु माना है, जिनसे मैंने एक इंसान के तौर पर बहुत कुछ सीखा है। हम वाकई खुश हैं कि हम उस तरह से पैदा हुए हैं और अब हमारे बीच एक पर्सनल इक्वेशन भी है जो एक निर्देशक और अभिनेता से कहीं ज्यादा गहरा है। मैं उनके जैसे इंसान से जुड़ता हूं और प्रेरित होता हूं।"

    Laxman Utekar

    Laxman Utekar with Sara Ali Khan - Instagram

    चारों फिल्में रहीं हिट 

    यूं तो लक्ष्मण उतेकर ने अपनी जर्नी 2007 में ही बतौर सिनेमैटोग्राफर शुरू कर दी थी, लेकिन निर्देशक के रूप में उन्होंने 2014 में मराठी फिल्म तपाल से डेब्यू किया था। 2019 में उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म लुका छुपी का निर्देशन किया था जो हिट साबित हुई थी। फिर उन्होंने मिमी बनाई जो ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों मे से एक थी। लक्ष्मण की जरा हटके जरा बचके भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वहीं, उनकी लेटेस्ट मूवी छावा ने भारत में 11 दिन के अंदर 400 करोड़ के ऊपर बिजनेस कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava की बंपर कमाई के बीच मेकर्स को लगा 100 करोड़ का झटका? इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर मांगनी पड़ी माफी