'ये आपको मेंटली मार सकता है...' 19 साल की उम्र में Akshaye Khanna ने झेला गंजापन, एक्टर ने बताया कैसी थी स्थिति
अभिनेता अक्षय खन्ना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते लेकिन फिल्म में उनके किरदार के लिए उन्हें काफी याद किया जाता है। हाल ही में एक्टर लेटेस्ट रिलीज फिल्म छावा में औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे। अब एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने समय से पहले अपने बाल गिरने पर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) को वर्तमान में फिल्म छावा में उनके औरंगजेब के किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। अक्षय खन्ना पब्लिसिटी से दूर रहते हैं और सादगी से अपने जिंदगी जीना पसंद करते हैं।
19 साल की उम्र में गिरने लगे थे बाल
एक्टर फिलहाल इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। एक ऐसा समय था जब बहुत ही कम उम्र में उनके बाल गिरना शुरू हो गए थे और ये उनके जीवन की सबसे बड़ी बाधा बन गया था। मिड-डे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि महज 19 साल की उम्र में उनके बाल कम होना शुरू हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस वजह से उनका दिल टूट गया था।
यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna नहीं, ये बॉलीवुड हीरो था Chhaava में औरंगजेब के किरदार के लिए पहली पसंद!
मुझे ये चीज बहुत परेशान करती थी - अक्षय खन्ना
एक्टर ने कहा- 'सिनेमा की दुनिया में एक हीरो के लिए उसका लुक और चेहरा बहुत मायने रखता है। ऐसे में 19-20 साल की उम्र में गंजा होना मेरे लिए बेहद दुखदायी था। यह ऐसा था जैसे एक पियानो बजाने वाले की उंगलियों को काट दिया जाए। उन दिनों मुझे ऐसा ही महसूस होता था। जब तक आप सच्चाई को स्वीकार नहीं कर लेते ये आपको परेशान करती रहती है।'
एक हीरो के लिए उसका चेहरा ही सबकुछ होता है
उन्होंने आगे कहा,'आप एक खिलाड़ी, क्रिकेटर या फुटबॉलर हो सकते हैं। अगर एक समय आपको चोट लग जाए और आपको ये पता चले कि आपके घुटने की सर्जरी होनी है तो ये आपके लिए बहुत ही हार्ट ब्रेकिंग होगा। आप अपने करियर के एक या दो साल खो सकते हैं। ठीक इसी तरह फिल्म लाइन में भी ये बहुत मायने रखता है कि आप कैसे दिखते हैं? खासकर यह हिस्सा (चेहरा)। मेरा मतलब है कि चेहरे के नीचे का शरीर तो आप ढक भी सकते हैं या जो भी हो। लेकिन 19-20 की उम्र में बाल झड़ना मेरे लिए सबकुछ तबाह होने जैसा है। दिल तोड़ने वाला है और यह आपको मानसिक रूप से मार सकता है।'
साल 1997 में किया था डेब्यू
अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था। फिलहार उन्हें फिल्म छावा के लिए काफी ज्यादा तारीफ मिल रही है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित, छावा मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है। यह एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।