Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल की उम्र में बने थे महाभारत के बलराम, 'राधाकृष्ण' के 'रावण' को पहचाना क्या?

    बीआर चोपड़ा की पौराणिक ड्रामा महाभारत ने आते ही छोटे पर्दे पर कमाल कर दिया था। इस शो ने खासकर बच्चों के लिए 90 के दशक की कई यादें ताज़ा कर दी हैं। दिलचस्प बात यह है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि कई शो में खलनायक की भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता चेतन हंसराज ने महाभारत में छोटे बलराम की भूमिका निभाई है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 22 May 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    महाभारत में निभा चुके हैं बलराम का किरदार (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महाभारत (Mahabharat) से जुड़ा हर अभिनेता स्टार बन गया। लोग उन्हें रियल नाम के बजाए उनके रील नेम से जानते हैं। क्या द्रौपदी, क्या कुंती और क्या द्रोनाचार्य या दुर्योधन हर एक किरदार इतना फेमस हुआ कि आज भी जब याद करते हैं तो उनकी वही छवि सामने आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल की उम्र में निभाया का रोल

    आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने वाले हैं उनका नाम चेतन हंसराज है। चेतन ने टीवी पर युवा बलराम का किरदार निभाया था। एक्टर तब 14 साल के थे जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था। लोगों से उन्हें भरपूर प्यार प्राप्त हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Mahabharat का अश्वत्थामा अब है कहां? साउथ की फिल्मों में बनता है खूंखार विलेन

    एक्टर को मिलती थीं ढेरों चिट्ठियां

    इस पर बात करते हुए एक्टर ने इंटरव्यू में कहा था,"जब मैंने महाभारत में बलराम की भूमिका निभाई थी, तब मैं 14 साल का था और यह पूरी तरह से जादुई था। हम सभी को पत्रों के माध्यम से प्रशंसकों से बहुत सारी प्रतिक्रियाएं और संदेश मिलते थे। मैं स्कूल में था और हर दिन मुझे पत्रों से भरे बोरे मिलते थे। उस समय, प्रशंसकों के मेल के साथ एक फोटो-ऑटोग्राफ सिस्टम हुआ करता था।

    एक्टर ने उस समय को बताया बेहतरीन

    फैंस मुझे एक खाली लिफाफा भेजते थे, जिस पर एक रिटर्न स्टैम्प लगा होता था और मुझे तस्वीर पर हस्ताक्षर करके उसे पत्र के साथ वापस भेजना होता था। यह मेरा रोज का काम था। स्कूल जाने से पहले, मैं अपनी तस्वीरों पर हस्ताक्षर करता था और उन्हें लिफाफे में डाल देता था। हर सुबह मेरे पिता मुझे हस्ताक्षर करने के लिए तस्वीरों वाले लिफाफों का ढेर देते थे। यह एक अद्भुत समय था।"

    इन टीवी सीरियल में भी कर चुके हैं काम

    चेतन हंसराज ने साल 1980 में डेब्यू किया था। उन्होंने 250 से अधिक प्रिंट विज्ञापनों और 30 से अधिक डिजिटल विज्ञापनों में काम किया। साल 1984 में उनकी फिल्म 'कुक ड़ू कू' को फ्रांस में हुए चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल में भी भेजा गया था। एक्टर ने कई टीवी शोज में भी काम किया। 'कुसुम, 'कहानी घर घर की', 'विरुद्ध', 'भाग्यलक्ष्मी', 'नागिन 3', 'लाल इश्क', 'राधाकृष्ण', 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान', 'ब्रह्मराक्षस 2', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' उनके कुछ पॉपुलर सीरियल हैं।

    यह भी पढ़ें: Mahabharat की 'गांधारी' बनी थी ये एक्ट्रेस, 12 साल बाद कहां और क्या कर रहीं?