Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahabharat का अश्वत्थामा अब है कहां? साउथ की फिल्मों में बनता है खूंखार विलेन

    Mahabharat Cast छोटे पर्दे के लोकप्रिय माइथोलॉजिकल शो महाभारत को भला कौन भूल सकता है। इस धारावाहिक की स्टार कास्ट को लेकर खूब चर्चा की जाती है। आज हम आपको महाभारत में अश्वत्थामा का रोल प्ले करने वाले एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह अभिनेता कौन था और अब कहां है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 21 May 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    महाभारत टीवी सीरियल सीन (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महाभारत (Mahabharat Show) भारतीय टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय शो रहा है। पौराणिक कहानी वाले इस धारावाहिक को लगभग 4 दशक बाद भी फैंस देखना पसंद करते हैं। निर्देशक बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली महाभारत की कास्ट (Mahabharat Cast) के बार में भी समय-समय पर चर्चा होती रहती है। इस आधार पर आज हम आपको उस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महाभारत शो में अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इस लेख में जानते हैं कि आज के समय में वह एक्टर कहां और क्या कर रहा है। साउथ फिल्मों में वह किस तरह के किरदार निभाता है। 

    इस साउथ एक्टर ने निभाया था अश्वत्थामा का किरदार

    कई मौके पर महाभारत के कास्टिंग डायरेक्टर गोफी पेंटल ने इस बात का जिक्र किया था कि शो की कास्ट का चयन करना उनके लिए काफी बड़ी चुनौती रही। हर एक किरदार के चुनाव के लिए मेकर्स को मशक्कत करनी पड़ी थी। अश्वत्थामा की भूमिका के लिए भी सैंकड़ों ऑडिशन लिए गए, तब जाकर फाइनली मूलरूप से साउथ मूवीज में एक्टिव रहने वाले अभिनेता प्रदीप रावत (Pradeep Rawat) को चुना गया। 

    ये भी पढ़ें- Mahabharat की 'गांधारी' बनी थी ये एक्ट्रेस, 12 साल बाद कहां और क्या कर रहीं?

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    बी आर चोपड़ा की महाभारत में प्रदीप ने बड़े ही शानदार तरीक से अश्वत्थामा के किरदार को अदा किया। गुरु द्रोण के पुत्र के रोल में वह पूरी तरह से फिट हुए। 73 वर्षीय प्रदीप रावत का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था और वह एक्टर के तौर पर मौजूदा समय साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव हैं। 

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    आमिर खान की फिल्म गजनी में खूंखार विलेन बनकर प्रदीप ने नेगेटिव रोल की एक अलग परिभाषा को कायम किया। इतना ही नहीं साउथ की अनगिनत मूवीज में वह खलनायक बनकर वाहवाही लूट चुके हैं। बेशक प्रदीप रावत फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं, लेकिन महाभारत से उनको जो लोकप्रियता मिली है, उससे कभी नहीं भुलाया जा सकता।  

    इन हिंदी फिल्मों में आए नजर

    प्रदीप रावत को आखिरी बार बड़े पर्दे पर अभिनेता विक्की कौशल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर छावा में नजर आए। इस मूवी में प्रदीप ने शिवाजी महाराज की सेना के बहादुर और प्रमुख सरदार येसाजी कंक का अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा प्रदीप सिंह इज ब्लिंग, लगान, सरफरोश, कोयला और दीवार जैसी कई हिंदी मूवीज में भी नजर आ चुके हैं। सिर्फ हिंदी और साउथ भाषा ही नहीं बल्कि बतौर कलाकार प्रदीप रावत ने भोजपुरी और बंगाली सिनेमा की फिल्मों में भी काम किया है। 

    ये भी पढ़ें- पर्दे पर भगवान श्री कृष्ण बनेंगे Aamir Khan! ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर एक्टर ने दिया हिंट