Move to Jagran APP

Chandramukhi 2 Twitter Reviews: 'चंद्रमुखी' बनकर कंगना रनोट ने डर का लेवल किया हाई? जानिए हुई पास या फेल

Chandramukhi 2 Twitter Reviews बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट की हॉरर कॉमेडी मूवी चंद्रमुखी-2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार फैंस को राघव लॉरेंस के साथ देखने को मिली। चंद्रमुखी 2 को तमिल के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म को देखकर दर्शक डरे या नहीं यहां पर पढ़ें रिव्यू।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Thu, 28 Sep 2023 03:24 PM (IST)Updated: Thu, 28 Sep 2023 03:24 PM (IST)
Chandramukhi 2 Twitter Review / Photo- Twitter

 नई दिल्ली, जेएनएन। Chandramukhi 2 Twitter reviews: धाकड़ के बाद एक बार फिर से कंगना रनोट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। उनकी और राघव लॉरेंस की फिल्म 'चंद्रमुखी-2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। लायका प्रोडक्शन में बनी 'चंद्रमुखी-2' ओरिजिनली तमिल भाषा की फिल्म है, लेकिन इसे मेकर्स ने तेलुगु और हिंदी भाषा में भी 28 सितंबर को ही रिलीज किया है।

कंगना रनोट के करियर की ये पहली कॉमेडी हॉरर फिल्म है। हिंदी भाषा में ये फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' और 'फुकरे-3' को टक्कर देती हुई नजर आई। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म से कंगना रनोट डर का लेवल हाई करने में कामयाब रहीं या नहीं, चलिए जानते हैं ट्विटर यूजर्स का इस पर क्या है कहना।

चंद्रमुखी 2 को सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन

कंगना रनोट की लास्ट रिलीज 'धाकड़' में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार ने भले ही फैंस को बहुत ज्यादा इम्प्रेस न किया हो, लेकिन 'चंद्रमुखी-2' के साथ उन्होंने बॉलीवुड क्वीन के ताज को फिर से पा लिया है। ट्विटर पर यूजर्स 'चंद्रमुखी' बनी कंगना के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "चंद्रमुखी का फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ दोनों ही फायर है। कंगना रनोट ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। मूवी में कई डरा देने वाले सीन हैं और क्लाइमेक्स तो बहुत ही शानदार है। चंद्रमुखी 2 आप देख सकते हैं"।

यह भी पढ़ें:  Chandramukhi 2 को लेकर फैंस के बीच दिखा क्रेज, फिल्म रिलीज से पहले राघव लॉरेंस ने लिया रजनीकांत का आशीर्वाद

दूसरे यूजर ने लिखा, "चंद्रमुखी 2 देखकर उठा हूं। ये फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। इंटरवल के पहले तो फिल्म अच्छी है ही, लेकिन सेकंड हाफ में कंगना रनोट ने फिल्म से हर किसी को जोड़े रखा है। वह बहुत ही शानदार हैं"।

रिलीज के साथ ही 'चंद्रमुखी 2' को यूजर्स ने बताया ब्लॉकबस्टर

एक अन्य यूजर ने कंगना रनोट और राघव लॉरेंस की फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 'ब्लॉकबस्टर' घोषित कर दिया है। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, वह ब्लॉकबस्टर तूफान बनकर आ गयी है"।

अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "चंद्रमुखी 2 आज की सबसे बेस्ट फिल्म है। कंगना रनोट और राघव लॉरेंस दोनों ही बहुत शानदार है। ये पूरी तरह से एंटरटेनर है"।

आपको बता दें कि हिंदी बेल्ट में रिलीज होने की वजह से ये फिल्म 'फुकरे-3' और विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' को टक्कर देगी। 'चंद्रमुखी-2' हिंदी बेल्ट में इन दोनों फिल्मों से अच्छा बिजनेस करती है या फिर पिछड़ जाती है, ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें: Chandramukhi 2 Hindi Trailer Out: रिलीज हुआ 'चंद्रमुखी 2' का हिंदी ट्रेलर, कंगना रनोट की दिखी झलक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.