Chandramukhi 2 Release: टली कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज डेट! अब इस बड़ी फिल्म से हो सकती है टक्कर
Chandramukhi 2 Release Date कंगना रनोट की फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर एक खबर सामने आ रही है जो शायद फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है। कहा जा रहा है कि चंद्रमुखी 2 की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। मूवी 19 सितंबर 2023 को रिलीज होनी थी। जानिए नई रिलीज डेट।
नई दिल्ली, जेएनएन। Chandramukhi 2 New Release Date: कंगना रनोट जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं, अपने अलग अवतार से फैंस को हैरान कर देती हैं। जल्द ही कंगना 'चंद्रमुखी' बनकर धमाल मचाने वाली हैं। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, उनके चाहने वाले फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 19 सितंबर को फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार थी, लेकिन अब खबर है कि शायद रिलीज टल सकती है।
हॉरर मूवी 'चंद्रमुखी 2' का कुछ दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। चंद्रमुखी बनीं कंगना रनोट ने अपनी एक्टिंग से फैंस को हैरान कर दिया था। फिल्म में कुछ सींस तो ऐसे थे, जिन्होंने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। ट्रेलर के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। अब मूवी की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबर जान लोग हैरान हैं।
यह भी पढ़ें- Chandramukhi 2 Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा कंगना रनोट की चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर
पोस्टपोन हुई चंद्रमुखी 2?
दरअसल, लेट्स सिनेमा नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर 'चंद्रमुखी 2' के रिलीज डेट पोस्टपोन होने की जानकारी दी है। पोस्ट में कंगना और एक्टर राघव लॉरेंस की तस्वीर शेयर करते हुए बताया गया है कि मूवी की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि अब मूवी कब रिलीज होगी।
कब रिलीज होगी चंद्रमुखी 2?
पी वासु के द्वारा निर्देशित 'चंद्रमुखी 2' सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार थी। इसी लिहाज से मूवी का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 19 सितंबर की जगह 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी तक फिल्म मेकर्स या फिर कास्ट की तरफ से इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। अगर ये खबर सच है तो फैंस तो मूवी के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
BREAKING NEWS: #Chandramukhi2 postponed to September 28th. pic.twitter.com/SL1R36Oa8k
— LetsCinema (@letscinema) September 8, 2023
किससे टकराएगी चंद्रमुखी 2?
अगर 'चंद्रमुखी 2' के रिलीज डेट के पोस्टपोन होने की खबर सच है तो इस बार कंगना का पाला कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' से पड़ने वाला है, जो पहले ही अपने ट्रेलर की वजह से दर्शकों के बीच छाया हुआ है।
जब से 'फुकरे 3' का ट्रेलर सामने आया है, फैंस के बीच बहुत बज बना हुआ है। ये मूवी भी 28 सितंबर को ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लोग हॉरर मूवी की तरफ आकर्षित होते हैं या फिर कॉमेडी की ओर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।