Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने इडेन गार्डन में की 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग, तस्वीरें हुईं वायरल

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 04:32 PM (IST)

    Chakda Xpress बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे वक्त बाद नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म चकदा एक्सप्रेस से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वो पूर्व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anushka Sharma shot Chakda Xpress in world famous cricket stadium Eden Garden.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Chakda Xpress: रब ने बना दी जोड़ी, पीके, सुल्तान जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से वो लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। अब कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम ईडन गाडन से तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करती हुई दिख रही हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही हैं। साथ तस्वीरों में उनका लुक हुबहू पूर्व महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह दिख रहा है। समाचार वेबसाइट ईटाइम्स की खबर की मानें तो एक्ट्रेस ने सोमवार देर शाम इडेन गार्डन में एंट्री कर फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को शूट किया।  

    Anushka Sharma

    लंदन में भी की है शूटिंग

    जानकारी के अनुसार, अनुष्का शर्मा हाल ही में लंदन से चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर स्वदेश लौटी हैं। जहां उन्होंने इस फिल्म बेहद महत्वपूर्ण हिस्से को शूट किया है। साथ ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक को देश में मौजूद कई ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियमों में भी फिल्माया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला है।

    नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

    प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म चकदा एक्सप्रेस में विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाजों में शामिल झूलन गोस्वामी की शानदार जर्नी को दिखाया जाएगा, जो अनगिनत बाधाओं के बावजूद सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब होती है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपना सपना भी साकार करती है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

    जीरो के बाद लिया ब्रेक

    आपको बता दें, कि अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल, 2018 में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में अनुष्का ने शाह रुख खान और कटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने नासा की वैज्ञानिक आफिया का किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया। लेकिन उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi: बांग्लादेश सरकार ने कैंसिल किया नोरा फतेही का शो, इस बड़ी वजह से नहीं मिली अनुमति