Nora Fatehi: बांग्लादेश सरकार ने कैंसिल किया नोरा फतेही का शो, इस बड़ी वजह से नहीं मिली अनुमति
Nora Fatehi नोरा फतेही अगले महीने अपनी डासं परफॉर्मेंस के लिए बांग्लादेश जाने वाली थीं लेकिन अब बांग्लदेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने फॉरेन करेंसी रिजर्व के संकट के बचने के लिए इस इवेंट को कैंसिल कर दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। वो अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में जानकारी आई थी कि एक्ट्रेस बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित होने वाले इवेंट में अपनी डांस परफॉर्मेंस देंगी, लेकिन सोमवार को बांग्लादेश सरकार ने कई कारणों से उनके इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी है।
इस वजह से लगाई रोक
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही 18 नवंबर को ढाका में वुमन लीडरशिप कॉपोरेशन द्वारा आयोजित एक इवेंट में डांस परफॉर्म करने वाली थी, लेकिन बांग्लादेश सरकार ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया है। इवेंट के कैंसिल होने की जानकारी सोमवार को बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दी है। नोटिस में ग्लोबल सिच्युएशन का जिक्र करते हुए देश में पर्याप्त फॉरेन रिजर्व को बनाए रखने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नोरा के इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार ने नोरा फतेही के प्रदर्शन न करने की अनुमति नहीं देने का फैसला विदेशी मुद्रा संकट पर और तनाव से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया है।
फीफा वर्ल्ड में करेंगी परफॉर्म
नोरा फतेही ने हाल ही में रिलीज हुए फीफा वर्ल्ड कप एंथम सॉन्ग वीडियो में परफॉर्म किया है। फीफा वर्ल्ड कप एंथम सॉन्ग वीडियो में रेड ऑन के गाने पर डांस करने के साथ-साथ हिंदी में गाना भी गा रही है। जानकारी के मुताबिक नोरा फतेही अगले महीने कतर में आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप, 2022 की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म करने वाली हैं। जबकि वो क्लोजिंग सेरेमनी में वह किसी हिंदी गाने पर डांस करती नजर आएंगी।
डांस रियलिटी शो कर रही हैं जज
बात अगर नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को माधुरी दीक्षित के साथ जज कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Sam Bahadur: विक्की कौशल ने पूरा किया सैम बहादुर का पहला शेड्यूल, सेट से वायरल हुई तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।