Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhulan Goswami के लिए अनुष्का शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- महिला क्रिकेट टीम की गेम चेंजर प्लेयर

    Jhulan Goswami Biopic अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की प्रशंसा की हैl उन्होंने छ फोटोज शेयर किए है और उनके योगदान की सराहना की हैl फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की भूमिका में हैl

    By JagranEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 24 Sep 2022 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    Jhulan Goswami Biopic: झूलन गोस्वामी की अनुष्का शर्मा ने सराहना की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Jhulan Goswami Biopic: अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की सराहना की हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर झूलन गोस्वामी की छ तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए और बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता हैl एक फोटो में वह नेट में बॉलिंग कर रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Roger Federer के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं ईशा गुप्ता, वीडियो शेयर कर कही ये बात

    झूलन गोस्वामी की तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, 'प्रेरणादाई रोल मॉडल'

    झूलन गोस्वामी की तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, 'प्रेरणादाई रोल मॉडल, एक लीजेंड, आपका नाम इतिहास में अमर हो जाएगाl धन्यवाद झूलन गोस्वामीl भारतीय क्रिकेट टीम में गेम चेंजर बनने के लिएl' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की हैl

    यह भी पढ़ें: Shama Sikandar Bikini Photos: एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने कैमरे के आगे उतारे दिए कपड़े, दिखने लगा...

    छकड़ा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही है

    गौरतलब है कि फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैl यह फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक हैl झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए कई क्रिकेट मैचों में ऐतिहासिक भूमिका निभाई हैl भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही हैl अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की हैl हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर की थीl इसमें उन्हें अपने रोल के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता हैl यह फिल्म नेटफ्लिस द्वारा बनाई जा रही हैl

    अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ भी क्रिकेट के मैदान में प्रैक्टिस की है

    अनुष्का शर्मा ने इसके पहले एक बीटीएस वीडियो शेयर कर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी थीl इस फिल्म की भूमिका के लिए अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ भी क्रिकेट के मैदान में प्रैक्टिस की हैl अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा शाह रुख खान और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका थीl