Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roger Federer के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं ईशा गुप्ता, वीडियो शेयर कर कही ये बात

    By JagranEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 03:55 PM (IST)

    Roger Federer Tennis Retirement स्टार खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने टेनिस कोर्ट को हमेशा में लिए छोड़ दिया हैl अब उनका एक वीडियो एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने शेयर किया हैl इसमें वह काफी भावुक नजर आ रही हैl उन्होंने कोट भी लिखा हैl

    Hero Image
    Roger Federer Tennis Retirement: स्टार खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने टेनिस को अलविदा कह दिया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Roger Federer Retirement: ईशा गुप्ता ने टेनिस स्टार रॉजर फेडरर की विदाई का एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें रॉजर फेडरर को आखिरी बार कोर्ट पर टेनिस खेलने के बाद अपने प्रशंसकों को अलविदा कहते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि इस अवसर पर वह काफी भावुक हो गए हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने कांच से बनी ड्रेस पहनकर गाया, 'दिल में मेरे है दर्दे डिस्को', ट्रोल ने कहा- ये लड़की पागल हो...

    ईशा गुप्ता ने लिखा है, 'रॉजर फेडरर को इतना भावुक कभी नहीं देखा है'

    ईशा गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'भगवान ने आठवें दिन रॉजर फेडरर को बनाया, तब से जब जितना बड़े हो रहे हैं, उतना ही वह टेनिस से प्यार करते हैंl मैंने उन्हें इतना भावुक कभी नहीं देखा हैl यह एक बहुत अच्छी दोस्ती भी हैl मुझे लग रहा है, आज मेरी आधी उम्र पूरी हो गईl' इसके अलावा उन्होंने एक उदास चेहरे की इमोजी भी शेयर की हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Gupta (@egupta)

    यह भी पढ़ें: Shama Sikandar Bikini Photos: एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने कैमरे के आगे उतारे दिए कपड़े, दिखने लगा...

    ईशा गुप्ता की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

    ईशा गुप्ता की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 1 घंटे में 38000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वह इस पर ढाई सौ से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर दिल और पॉपिंग आईज की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने लीजेंड और ग्रेट प्लेयर जैसे कमेंट किए हैंl वीडियो में रॉजर फेडरर को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता हैl वहीं उनके बगल में बैठे थे राफेल नडाल भी रोते नजर आएl टेनिस खिलाड़ी उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहा हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Gupta (@egupta)

    रॉजर फेडरर टेनिस की दुनिया के लीजेंड खिलाड़ी हैं

    रॉजर फेडरर टेनिस की दुनिया के लीजेंड खिलाड़ी हैंl उन्होंने टेनिस से नाम और सम्मान कमाया हैl वह कई कंपटीशन भी जीत चुके हैंl इसके पहले ईशा गुप्ता ने रॉजर के लिए एक थैंक यू नोट भी लिखा थाl ईशा गुप्ता फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह हाल ही में आश्रम 3 में नजर आई थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Esha Gupta (@egupta)