12 जून को हुए प्लेन क्रैश ने ताजा किए 'चक दे इंडिया' गर्ल के पुराने घाव, 25 साल पहले हुआ था पति संग बड़ा हादसा
12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे में कई लोगों की जान गई थी। इस हादसे को भले ही लोग भूल गए हों लेकिन चक दे इंडिया गर्ल विद्या मालवडे इस घटना को नहीं भुला पाई। अपने पति को खोने के 25 साल बाद एक्ट्रेस ने ऐसा नोट लिखा जिसे देखकर फैंस भावुक हो जाएंगे।

एंटरटेनमेंट टेस्क, नई दिल्ली। चक दे इंडिया, मिसमैच जैसे नेटफ्लिक्स शोज से दर्शकों का दिल जीतने वाली विद्या मालवडे ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी। 1997 में शादी के बंधन में बंधी विद्या ने अपने पहले पति को एक बड़े हादसे में खो दिया था।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने एक्स हसबैंड को याद करते हुए बताया कि वह उन्हें कभी भी नहीं भूल सकती। इसके साथ ही 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे का भी एक्ट्रेस ने जिक्र किया। कौन थे 'चक दे इंडिया' की विद्या के पूर्व पति, जिन्होंने प्लेन क्रैश में गंवाई थी जान और एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए क्या लिखा, नीचे डिटेल में पढ़ें पूरी स्टोरी:
इंस्टाग्राम पर विद्या ने लिखा पति के लिए भावुक पोस्ट
विद्या मालवडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूर्व पति को याद करते हुए लिखा, "25 साल हो गए, मैंने तुम्हारी आंखों में नहीं देखा, तुम्हारे चेहरे को नहीं छुआ, तुम्हें पकड़ा नहीं, बड़बड़ करके तुम्हें अपनी बातों से परेशान नहीं किया। तुम्हारे साथ हंसी नहीं, तुम्हारी बाहों में सिर रखकर रोककर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया। कुछ रिश्ते जाने के बाद भी बने रहते हैं। रेस्ट इन पीस माय लव"।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के पीठ-पीछे 'चक दे इंडिया' की लड़कियां करती थी ऐसी बात, कर दिया था नया नामकरण
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "कुछ सवालों के जवाब जिंदगी भर नहीं मिल पाते। मैं भले ही अपनी जिंदगी किसी गिल्ट में नहीं जी रही हूं, लेकिन कभी-कभी आप उस इंसान को बहुत याद करते हैं, जो आपको बिल्कुल अलग महसूस करवाते थे। ये हादसे हमें ये समझाते हैं कि जिंदगी बहुत ही इम्पोर्टेंट है। अपने करीबियों को पास में रखे।
कौन थे विद्या मालवडे के पहले पति?
विद्या ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के समय को याद करते हुए लिखा, "12 जून को हुए हादसे ने उन्हीं घाव को दोबारा ताजा कर दिया है। शायद मैं कभी-कभी चीजें भूल जाऊं, लेकिन उस हादसे की यादें आज भी मेरे मन में ताजा हैं। उस समय मुझे कैसा महसूस हुआ था मुझे ये भी याद है। उस समय मैंने खुद को सरेंडर कर दिया था और तब से ग्रेटीट्युड में जी रही हूं, जिसने मेरी बहुत मदद की है। ऐसा करने से सबसे कड़वी याद भी स्वीट बन जाता है, वह अभी भी मेरे गार्डियन एंजल हैं मेरी रोशनी हैं"।
Photo Credit: instagram
आपको बता दें कि विद्या मालवडे के पहले पति का नाम अरविन्द सिंह बग्गा था, जिनके साथ वह साल 1997 में शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन महज 3 साल बाद ही उनकी विमान हादसे में मौत हो गई। साल 2000 में वह पटना में एलायंस एयरलाइन 7412 उड़ा रहे थे, जब ये बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अरविंद सिंह बग्गा के सहित 60 लोगों की जान गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।