Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चक दे इंडिया की 'कोमल चौटाला' बनने वाली हैं दुल्हन, 11 साल डेट करने के बाद चित्राशी रावत इस दिन करेंगी शादी

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 04:08 PM (IST)

    Chak De India Fame Chitrashi Rawat Wedding चक दे इंडिया फेम कोमल चौटाला यानी चित्राशी रावत जल्द सात फेरे लेने वाली है। 11 साल डेट करने के बाद उन्होंने ब्वायफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी संग शादी का फैसला लिया है।

    Hero Image
    Chak De India Fame Chitrashi Rawat Wedding

    नई दिल्ली, जेएनएन।Chitrashi Rawat Wedding: शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे' की कोमल चौटाला यानी चित्राशी रावत बहुत जल्द दुल्हनिया बनने वाली है। खबरों के मुताबिक वो 11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अब ब्वॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। अपने जीवन में आने वाली खुशखबरी के बारे में एक्ट्रेस ने खुद मीडिया को बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हनिया बनने वाली हैं कोमल चौटाला

    ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 4 फरवरी को शादी करेंगी। चित्राशी ने कहा, 'ध्रुव रायपुर (छत्तीसगढ़) से हैं और हमारी शादी बिलासपुर में हो रही है। दोपहर के बाद शादी होगी। एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल सेरेमनी होगी और इस दिन ही इंगेजमेंट भी होने वाली है।'

    11 साल रहा रिलेशनशिप

    बता दें कि चित्राशी और ध्रुवादित्य भगवानानी फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर मिले थे। जिसमें ध्रुवादित्य ने उनके प्रेमी की भूमिका निभाई थी। उन्हें नहीं पता था कि ये हकीकत बन जाएगा और दोनों इतने करीब आ जाएंगे। 11 साल दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। अब 1 महीने पहले ही इन्होंने अपनी शादी की डेट फाइनल की है।

    कल बजेगा बैंड बाजा

    'बैंड, बाजा और बारात' से भरपूर एक सामान्य शादी की योजना नहीं थी...' वह कहती हैं, 'हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारा परिवार कुछ और ही चाहता था। उनका कहना है कि शादी एक ही बार होती है तो धूमधाम से करो। शादी में कुछ क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे।

    'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी मुलाकात

    ऐसा लगता है कि नियति ने एक दशक पहले उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी, जब चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर मिले थे, जिसमें ध्रुव ने उनके प्रेमी की भूमिका निभाई थी। वे नहीं जानते थे कि उनका पेशेवर समीकरण उनके वास्तविक जीवन में छा जाएगा और उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: निमृत को रुलाने वाला ये कंटेस्टेंट बना घर का बॉस, फिनाले से पहले पलट गया पूरा गेम 

    Bigg Boss 16 Finale: क्या मंडली की वजह से शो से बाहर हुईं सुम्बुल? पापा तौकीर ने दिया ये बड़ा बयान