Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड ने कहा, नहीं हटाएंगे पीके का कोई सीन

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Dec 2014 08:31 AM (IST)

    आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है लेकिन फिल्म को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। कई धार्मिक संगठन फिल्म के कुछ सीन्स को अपमानजनक बताकर इसका विरोध कर रहे हैं और एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। फिल्म को लगातार बैन करने

    मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है लेकिन फिल्म को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। कई धार्मिक संगठन फिल्म के कुछ सीन्स को अपमानजनक बताकर इसका विरोध कर रहे हैं और एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माता बनकर फैसले लेना अच्छा लग रहा हैः प्रियंका

    विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों ने 'पीके' को लेकर अपना विरोध तेज कर दिया है। उनका कहना है कि इस फिल्म में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। मांग की जा रही है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन्स को फिल्म से हटाया जाए।

    क्लिक करके जानिए पीके की कमाई क्योंकि कमाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

    इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कोई भी सीन काटने से इंकार कर दिया है। बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने कहा, 'भारत जैसे देश में कई तरह के मत हो सकते हैं। कट्टरपंथी और उदारवादी, उदासीन और जानकार। जो लोग इससे सहमत नहीं हैं वो फिल्म न देखें। हर नागरिक का देश में बनने वाली हर फिल्म देखना जरूरी नहीं है।'

    पढ़ें: पीके के हैरान कर देने वाले 10 राज

    विरोध कर रहे संगठन कह रहे हैं कि फिल्म में भगवान शिव का अपमान कर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उनका ये भी कहना है कि फिल्म के निर्माताओं ने पैसे कमाने के लिए हिन्दुओं के भगवानों का अपमान किया है।

    जब ऑस्ट्रेलिया में फोटोग्राफरों से बचे विराट-अनुष्का

    दूसरी तरफ व्यापार विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के विवादों से फिल्म को सिर्फ फायदा ही पहुंचेगा।व्यापार विश्लेषक अतुल मोहन ने कहा, 'रिलीज के दस दिन बाद, कोर्ट को विवाद पर कोई भी फैसला देने में कम से कम 5-6 दिन लग जाएंगे। तब तक फिल्म ज्यादातक बिजनेस कर लेगी। इस तरह के विवाद सिर्फ फिल्म का कलेक्शन ही बढ़ाएंगे क्योंकि इससे लोगों फिल्म देखने के लिए उत्सुक होंगे।'

    क्लिक करके जानिए, आमिर के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा

    रामदेव ने बहिष्कार का आह्वान किया

    योग गुरु रामदेव ने भी फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों के सामाजिक बहिष्कार करने की भी आम जनता से अपील की है।

    हरिद्वार में विरोध हुआ तेज

    ‘पीके’ को लेकर शंकराचार्य के बयान के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में फिल्म का विरोध तेज हो गया है। शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा था, 'फिल्म में देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। यह हिंदू विरोधी है।' हिन्दू युवा संघ ने फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आमिर खान का पुतला फूंका और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

    आगरा-गाजियाबाद में भी विरोध

    ‘पीके’ का उत्तर प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। रविवार को आगरा व गाजियाबाद में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा घरों पर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और बैनरों में आग लगा दी। सिनेमाघर संचालकों को फिल्म न चलाने की चेतावनी दी।