Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath के वर्जित एरिया में उतारा गया Sara Ali Khan का चॉपर, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत कंपनी पर केस दर्ज

    Sara Ali Khan In Kedarnath सारा अली खान को जब भी मौका मिलता है वह भोले बाबा के दर्शन करने केदारनाथ निकल जाती हैं। कुछ दिनों पहले भी वह केदारनाथ गयी थीं जिसकी वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी। अब हाल ही में सारा अली खान के हेलीकॉप्टर को केदारनाथ के वाइल्डलाइफ सेंचुरी में लैंड करवाने वाली चॉपर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 07 Nov 2023 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    Kedarnath के वर्जित एरिया में उतारा गया सारा का हेलीकॉप्टर/ फोटो- Instagram / Sara Ali Khan

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान को घूमने का कितना शौक है, इसका अंदाजा तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगा सकते हैं। जब भी उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से समय मिलता है, वह तुरंत ही पहाड़ियों पर घूमने निकल जाती हैं। सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसकी पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी सारा अली खान को मौका मिलता है, वह केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने जरूर जाती हैं। 28 अक्टूबर को भी सारा अली खान 'केदारनाथ' पहुंची थी, जिनकी फोटोज और वीडियोज उन्होंने शेयर की थी।

    अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें केदारनाथ दर्शन करने के लिए पहुंची सारा अली खान को उनके हेलीकॉप्टर ने एक  केदारनाथ के एक वर्जित एरिये में उतार दिया था, जिसकी वजह से इस चॉपर कम्पनी पर केस दर्ज हो गया है।

    सारा अली खान को वर्जित एरिया में उतारना पड़ा चॉपर कंपनी को भारी

    टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड में वन विभाग ने वन्‍य संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2022 के अलग-अलग सेक्शन के तहत एक चॉपर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan: 'मैं बहुत ही अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी', सारा अली खान ने फोटोज शेयर कर लिखी ये बात

    रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी पर केस इसलिए किया गया है क्योंकि हेलीकॉप्टर ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान को केदारनाथ वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी (केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य) के पाबंदी वाले क्षेत्र में जानबूझकर उतारा था। चॉपर को मदमहेश्वर मंदिर क्षेत्र में लैंड कराया गया था, जो कि एक वर्जित एरिया के अंतर्गत आता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    सारा अली खान के चॉपर लैंड करने का वीडियो हुआ था शूट

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, हेली कंपनी के मैनेजर और वो पायलट पर वन्‍यजीव प्रावधान का उल्लंघन करने की वजह से उन पर केस हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान का चॉपर अभ्यारण्य में करीब सुबह 10 बजे लैंड हुआ और शाम 4:35 बजे उसने वापस उड़ान भरी।'

    वर्जित एरिये में चॉपर लैंड करने का वीडियो शूट करके इनफॉर्मस द्वारा वन विभाग को दिया गया, जिसके बाद कंपनी और पायलट पर केस दर्ज किया गया। नियमों के तहत, अगर किसी चॉपर को प्रोटेक्टेड एरिया में लैंड करवाना है, तो उससे पहले वन अधिकारियों से इसकी परमिशन लेनी पड़ती है।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्रिकेटर को डेट करने पर भी तोड़ी चुप्पी