Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी लाइफस्टाइल से अलग केदरनाथ में Sara Ali Khan उठाया सादगी का मजा, फैंस को दिखाई मंडे मॉर्निंग की झलक

    पटौदी खानदान की सारा अली खान के पास किसी चीज की कमी नहीं है। बेशुमार शोहरत और फेम के बीच बड़ी हुईं एक्ट्रेस जो चाहे वो खरीद सकती हैं। फिर भी ग्लिट्स और ग्लैमर से दूर सारा अली खान को सादगी भरा जीवन जीना भी बहुत पसंद है। वह अक्सर धार्मिक यात्राओं पर निकल पड़ती हैं। हाल ही में सारा ने केदारनाथ धाम यात्रा से खूबसूरत वीडियो शेयर किया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 30 Oct 2023 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    सारा अली खान. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सारा अली खान को घूमने फिरने का बहुत शौक है। बिजी शेड्यूल से फुरसत निकालकर वह देश-विदेश की यात्रा पर निकल जाती हैं। सारा को धार्मिक यात्राएं करना काफी पसंद है। वह अक्सर समय मिलते ही मुंबई की लग्जरी लाइफ से दूर खूबसूरत वादियों में समय बिताने के लिए निकल पड़ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रि खत्म होने के बाद एक्ट्रेस केदारनाथ की यात्रा के लिए निकल पड़ी हैं। उन्होंने कई ट्रैवलिंग वीडियो पोस्ट किए, जिसके बाद केदारनाथ धाम में सूर्यउदय का एक्ट्रेस ने नया वीडियो शेयर किया है।

    सारा ने शुरू की केदारनाथ धाम यात्रा

    खूबसूरत वादियों के बीच सारा ने वहां की स्थानीय ब्यूटि और कल्चर का लुत्फ उठाया। एक्ट्रेस ने सोमवार सुबह एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पहाड़ों के बीच बैठी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर धूप की किरण पड़ रही है। एक्ट्रेस इस वीडियो को कैप्शन दिया, 'वो फीलिंग जब सूर्य की पहली किरण जो आपके चेहरे पर पड़ती है।' ग्लिट्ज और ग्लैमर से दूर सारा सुकून से वादियों के बीच बैठे एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

    इसके पहले एक्ट्रेस ने पूरी जर्नी का एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह स्थानीय खाने का आनंद लेने के साथ ही वहां के लोगों से बातचीत, मंदिर के दर्शन और लोकल जगहों को एक्सप्लोर करती देखी जा सकती हैं।

    फैंस को आई सुशांत की याद

    इस वीडियो को देखने के बाद कई फैंस को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई। एक ने कमेंट किया, 'इस वीडियो को देखने के बाद सुशांत की याद आ गई।' बता दें कि सारा ने 'केदारनाथ' नाम की फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें उनके को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी पर आधारित है, जब भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी। तब सब कुछ तहस नहस हो गया था। केवल भगवान शिव की मूर्ति थी, जो बाढ़ में भी बची हुई थी।