Move to Jagran APP

कब और कहां देख सकते हैं Cannes Film Festival, जानें इस बार भारत के लिए क्यों है खास

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में हर कोई इस इवेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। इस बार यह समारोह भारत के लिए भी बेहद खास होने वाला है। कई भारतीय फिल्मों का जलवा इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिलने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार क्या खास है।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Published: Mon, 13 May 2024 11:34 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 11:34 PM (IST)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes Film Festival 2024: मेट गाला के बाद अब हर किसी की निगाहें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 पर टिकी हुई हैं। कुछ ही घंटों में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इस इवेंट का आगाज होने वाला है। इस बार यह फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलने वाला है, जिसमें काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस बार यह इवेंट भारत के लिए भी बेहद खास है।

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' (Bharat Parv) की मेजबानी होगी। साथ ही कई फिल्मों की स्क्रीनिंग, कुछ योग्य प्रतिभाओं को अवॉर्ड दिया जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसे कब और कहां देखा जा सकता है। साथ ही यह भारत के लिए क्यों खास होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Cannes में दिखेगा भारत का जलवा, इन हिंदी फिल्मों को मिली जगह, ऐश्वर्या और अदिति रेड कारपेट पर बिखेरेंगी जलवा

कहां देख सकते हैं ये फेस्टिवल

कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर देखने को मिलने वाला है। वहीं, Brut के जरिए इसका इंटरनेशनल स्तर पर प्रीमियर होगा। इसके अलावा फेस्टिवल की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होने वाली है।

यह फिल्म पाम डिओर अवॉर्ड की रेस में शामिल

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद हिंदी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' नॉमिनेट हुई है। यह मूवी पाम डिओर अवॉर्ड की रेस में शामिल है। इस मूवी का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन प्रतिष्ठित पियरे एंजिनीक्स ट्रिब्यूट के प्राप्तकर्ता होंगे।

पाम डिओर से सम्मानित होंगे ये लोग

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार मेरिल स्ट्रीप को ओपनिंग सेरेमनी में पाम डिओर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा और क्लोजिंग सेरेमनी में जॉर्ज लुकास को यह अवॉर्ड दिया जाएगा।

इन इंडियन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में 12 इंडियन फिल्मों की स्क्रीनिंग होने जा रही है। पहली पायल की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' जिसे इन कम्पटीशन में शामिल किया गया है। दूसरी संध्या सूरी की 'संतोष' और कोंसटेंटिन बोजानोव की 'द शेमलैस' को यूएन सर्टेन रिगार्ड में नॉमिनेट किया गया है।

फिल्म एंट टेलीविजन से निकलीं चिदनंदा एस नायक की सनफ्लोअर्स को ला सिनेफ कैटेगरी में शामिल है। राधिका आप्टे की 'सिस्टर मिडनाइट', शिलादित्य बोरा की 'भगवान भरोसे' समेत कई फिल्मों का जलवा इस बार देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही 17 मई को मंथन की स्क्रीनिंग होगी और 20 मई को साउथ फिल्म कन्नप्पा का टीजर भी कान्स में लॉन्च किया जाएगा।

भारत पर्व की होगी मेजबानी

कुछ दिनों पहले PIB ने इस बात की जानकारी दी थी कि इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत पर्व की मेजबानी की जाएगी। यह पर्व दुनियाभर की फिल्मी हस्तियों, निर्माता-निर्देशक, खरीदारों और बिक्री एजेंटों के साथ जुड़ने का एक जरिया बनने वाला है।

वहीं, इसके जरिये देश में मौजूद रचनात्मक अवसरों से रूबरू कराया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके जरिये 20 से 28 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाले 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ऑफिशियल पोस्टर और ट्रेलर का भी 'भारत पर्व' में अनावरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Cannes 2024: हर साल आखिर क्यों ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं कान्स, खुद किया खुलासा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.