Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival 2024 में होगी 'भारत पर्व' की मेजबानी, IFFI के ऑफिशियल ट्रेलर से उठेगा पर्दा

    Updated: Fri, 10 May 2024 06:06 PM (IST)

    Cannes Film Festival 2024 का आयोजन अगले हफ्ते किया जा रहा है। 30 साल बाद कान्स में भारतीय फिल्म सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की गई है। सिर्फ हिंदी फिल्म को नॉमिनेट नहीं किया गया है बस्कि कान्स के मंच पर देशवासी एक और गौरव का पल देख सकेंगे। कान्स में भारत गर्व की मेजबानी होगी । जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होस्ट होगा भारत पर्व। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes Film Festival 2024: दुनिया के मशहूर फिल्म समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आयोजन का आगाज अगले हफ्ते से होने जा रहा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलेगा। इस साल का कान्स भारतवासियों के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' (Bharat Parv) की मेजबानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में भारत लहराएगा परचम

    ऐसा पहली बार है, जब देश 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' की मेजबानी करेगा, जो इस फेस्टिवल में  शामिल होने वाले दुनिया भर के सेलिब्रिटीज, फिल्मी हस्तियां, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, दुनियाभर के खरीददार और सेल्स एजेंट्स समेत हर हर किसी को भारत की रचनात्मक अवसरों से रूबरू कराया जाएगा। 

    IFFI का ट्रेलर होगा रिवील

    PIB इंडिया ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। पीआईबी के मुताबिक, कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पर्व' की मेजबानी के साथ-साथ 55वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का ऑफिशियल पोस्टर और ट्रेलर भी 'भारत पर्व' के दौरान रिवील होगा। यह 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाला है। 

    'भारत पर्व' में 55वें आईएफएफआई के साथ आयोजित होने वाले पहले विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के लिए 'सेव द डेट' का विमोचन भी होगा। एनआईडी, अहमदाबाद द्वारा डिजाइन किए गए भारत मंडप को इस साल क्रिएट इन इंडिया की थीम को दर्शाने के लिए 'द सूत्रधार' से प्रेरित नाम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 2-2 रुपये देकर किसानों ने बनाई थी Smita Patil की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, 48 साल बाद Cannes में होगी स्क्रीनिंग

    यह हिंदी फिल्म हुई अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

    देश के लिए गर्व की बात है कि 30 साल बाद कोई हिंदी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है। यह फिल्म है पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट'। यह फिल्म पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड की रेस में शामिल है। दूसरी ओर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पियरे एंजिनीक्स ट्रिब्यूट के प्राप्तकर्ता होंगे।

    यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai Bachchan के साथ 'हीरामंडी' की ये एक्ट्रेस इस बार Cannes के रेड कारपेट पर आएंगी नजर, जानें डिटेल्स