Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025: Simone Ashley भी हुईं Alia Bhatt की फैन! एक्ट्रेस से नहीं हटा पा रहीं नजरें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 24 May 2025 03:23 PM (IST)

    Cannes Film Festival 2025 की चर्चा हर तरफ हो रही है। इवेंट से Alia Bhatt के लुक की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो Simone Ashley के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की क्यूट मोमेंट ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है।

    Hero Image
    इवेंट में आलिया भट्ट की सिमोन ऐश्ली से हुई मुलाकात (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt And Simone Ashley: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट और सिमोन एश्ले की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आलिया ने अपने डेब्यू में रेड कार्पेट पर धूम मचाई, तो सिमोन ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की एक तस्वीर ने फैंस को दीवाना बना दिया है, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते दिख रही हैं। यह तस्वीर लॉरियल पेरिस के एक इवेंट की है, जहां दोनों ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शामिल हुई थीं। फैंस ने इस पल को ‘शानया मीट्स केट’ का नाम दिया, जो आलिया के स्टूडेंट ऑफ द ईयर और सिमोन के ब्रिजर्टन किरदारों से प्रेरित है।

    आलिया और सिमोन का लुक

    आलिया ने अपने पहले लुक में पीच रंग का फ्लोरल शियापरेली गाउन पहना, जो उनकी प्रिंसेस जैसी खूबसूरती को उभार रहा था। उनके दूसरे लुक में वह नीले जेम्स से सजे ब्लैक अरमानी प्रिवी गाउन में नजर आईं, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया।

    Photo Credit- X

    सिमोन एश्ले ने व्हाइट विविएन वेस्टवुड गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, जिसमें उनकी सादगी और ग्लैमर का मिश्रण देखने लायक था। दोनों की यह मुलाकात 23 मई 2025 को कान्स में हुई, जब वे लॉरियल पेरिस के लिए रेड कार्पेट पर एक साथ चलीं।

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025 रेड कारपेट पर Alia Bhatt की दूसरी झलक, ब्लू स्टोन गाउन और हेड पीस से नहीं हटेंगी नजरें

    सोशल मीडिया हो रही तारीफ

    सोशल मीडिया पर फैंस ने इस जोड़ी की तारीफों के पुल बांधे। एक फैन ने लिखा, 'आलिया और सिमोन की केमिस्ट्री कमाल की है, जैसे दो बेस्ट फ्रेंड्स!' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'शानया और केट का मिलन तो इतिहास बन गया!' आलिया की मां सोनी राजदान ने भी इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ प्यार बरसाया। सिमोन, जो ब्रिजर्टन में केट शर्मा के रोल से मशहूर हैं, ने भारतीय जड़ों को गर्व से दर्शाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Simone Ashley World (@simoneashleyworld)

    आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

    आलिया भट्ट का कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू भारतीय सिनेमा के लिए किसी गर्व से कम नहीं है। उनके स्टाइल और सिमोन के साथ उनकी बॉन्डिंग ने ग्लोबल स्टेज पर भारत का नाम रोशन किया है। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्दी ही संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: आलिया भट्ट का फ्लोरल गाउन में दिलकश लुक वायरल, रेड कार्पेट पर मचाया तहलका