Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस डायलॉग के कारण 'कैलेंडर गर्ल्‍स' को पाकिस्‍तान में नहीं मिल रही एंट्री!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 16 Sep 2015 02:02 PM (IST)

    फिल्‍मकार मधुर भंडारकर इन दिनों अपनी फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर चर्चा में हैं। इसके प्रमोशन के लिए वो पूरी स्टार-कास्ट के साथ एक शहर से दूसरे शहर ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। फिल्मकार मधुर भंडारकर इन दिनों अपनी फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर चर्चा में हैं। इसके प्रमोशन के लिए वो पूरी स्टार-कास्ट के साथ एक शहर से दूसरे शहर भी घूम रहे हैं। खैर, खबर है कि ट्रेलर में दिखाए गए एक डायलॉग के कारण इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, 'जय गंगाजल' में पुलिस अफसर बनीं प्रियंका का फर्स्ट लुक

    फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में देश के अलग-अलग हिस्सों से आईं पांच ऐसी लड़कियों की कहानी है, जिनका एक पॉपुलर कैलेंडर के लिए चयन किया जाता है और फिर उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। खबर के मुताबिक, विवाद इस बात को लेकर है कि इसमें एक लड़की को लाहौर से दिखाया गया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो ट्रेलर में ये डायलॉग बोलती नजर अा रही है, 'पाकिस्तानी लड़कियां भी बोल्ड चीजें करती हैं। कई बार तो वो दूसरों से कहीं आगे होती हैं।'

    राम रहीम की 'एमएसजी-2' में दिखेगी आदिवासी समाज की कड़वी सच्चाई

    भंडारकर ने इस मामले के सामने आते ही टि्वटर पर लिखा, 'फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो पाकिस्तान के खिलाफ हो।' साथ उन्होंने पाकिस्तान के सेंसरबोर्ड से फिल्म की रिलीज को ग्रीन सिग्नल देने की गुजारिश की है।
    हालांकि भंडारकर ने उस डायलॉग का जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा, 'हमें बताया गया कि 'कैलेंडर गर्ल्स' को पाकिस्तान में रिलीज होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण एक डायलॉग है जो लोकल डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म के ट्रेलर में देखा है।'

    पॉर्न स्टार मिया खलीफा तो भारत में कदम ही नहीं रखना चाहती

    उन्होंने बताया, 'मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि फिल्म में कुछ भी एंटी पाकिस्तान नहीं है। इससे किसी की भी भावनाएं आहत नहीं होगी। मैं सेंसरबोर्ड से अपील करता हूं कि वो फिल्म देखें और इसे रिलीज होने दें।'
    फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' 25 सितंबर को रिलीज होने वाली है।