'इतनी समानता कैसे...' Burqa City के मेकर ने 'लापता लेडीज' पर तोड़ी चुप्पी, बताया कहां से क्या है कॉपी
पिछले दिनों ये अफवाह उड़ी थी कि लापता लेडीज को अरेबिक मूवी बुर्का सिटी से कॉपी किया गया है। अब इसके निर्देशक फैब्रिस ब्रैक ने इस पर रिएक्ट किया है। बुर्का सिटी के डायरेक्टर ने समानता की पुष्टि की है और बताया कि फिल्म से कौन-कौन से सीन कॉपी किए गए हैं। वहीं इससे पहले लेखक बिप्लब गोस्वामी ने आरोपों को खारिज किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2019 में अरबी शॉर्ट बुर्का सिटी (Burqa City) का निर्देशन करने वाले फ्रांसीसी फिल्म निर्माता फैब्रिस ब्रैक (Fabrice Bracq) ने फाइनली लापता लेडीज की आलोचना करने वाली पर पर रिएक्ट किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसे देखकर ये दावा किया जा रहा था कि किरण राव की लापता लेडीज उस मूवी से कॉपी करके बनाई गई है।
फैब्रिस ने दावा किया कि उनकी शॉर्ट फिल्म और किरण राव की पॉपुलर फिल्म में सिर्फ स्टाइल से ज्यादा समानता है।
ब्रैक ने अपनी सफाई में क्या कहा
ब्रैक ने इंडिया टुडे को विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"सबसे पहले,फिल्म देखने से पहले ही मैं इस बात से हैरान था कि फिल्म की पिच मेरी शॉर्ट फिल्म से कितनी मिलती-जुलती है। फिर मैंने फिल्म देखी और मैं यह देखकर हैरान था। हालांकि कहानी को भारतीय संस्कृति के अनुसार ढाला गया था, लेकिन मेरी शॉर्ट फिल्म के कई पहलू स्पष्ट रूप से मौजूद थे। हालांकि ये पूरी कॉपी नहीं थी। एक दयालु, प्यार करने वाला और भोला पति जो अपनी पत्नी को खो देता है। फिर उसे दूसरी पत्नी मिलती है जो तेज और हिंसक है। पुलिस अधिकारी वाला दृश्य बहुत ही हिंसक और डराने वाला है। बेशक, घूंघट वाली महिला की तस्वीर वाला क्षण भी है।"
Laapataa Ladies didn’t just copy the 1999 film Ghunghat Ke Pat Khol—it also plagiarized the 2019 short film Burqa City.
Did the makers of Laapataa Ladies even take permission?
And this was India’s Oscar pick? 😂 Guess the only thing laapataa here is originality https://t.co/UbyN3DG02N pic.twitter.com/vu82WA0yHD
— Lokesh Bag (@lokeshbag67) April 2, 2025
यह भी पढ़ें: Kiran Rao की Laapataa Ladies पर लगा कहानी चुराने का आरोप, सोशल मीडिया पर लोगों ने खोल दी पोल
फिल्म के लेखक ने भी जारी किया था बयान
फ्रांसीसी फिल्म निर्माता ने दोनों फिल्मों की समानता पर निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि दोनों ही फिल्में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के बारे में संदेश देती है। इस बीच, लापता लेडीज के लेखक बिप्लब गोस्वामी ने हाल ही में फिल्म पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों का जवाब देते हुए एक बयान जारी किया था।
उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए कहानी, पात्रों और संवादों की मौलिकता को साबित करने के लिए संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किए।
लापता लेडीज 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव (दीपक), प्रतिभा रांटा (जया), नितांशी गोयल (फूल) और रवि किशन (श्याम मनोहर) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies के ऑडिशन में बुरी तरह फेल हुए थे Aamir Khan, छीनने चले थे Ravi Kishan से ये किरदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।