Brahmastra 2 में देव के किरदार को लेकर अयान मुखर्जी ने किया खुलासा, कहा- रणबीर की फिल्म में ही दिखा दिया चेहरा
Ayan Mukerji opens up on who plays Dev in Brahmastra 2 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके पार्ट 2 की तैयारी कर रहे हैं जिसमें शिवा की तरह ही देव के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमेगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। सालों की मेहनत के बाद आखिरकार अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र लोगों को पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड के बीच फिल्म रिलीज हुई और लगातार कमाई करती जा रही हैं। फिल्म का पहला पार्ट जितना दर्शकों को पसंद आ रहा है, उतना ही पार्ट 2 के लिए भी अभी से चर्चा शुरू हो गई है। हर किसी को जानने में दिलचस्पी है कि आखिरकार ब्रह्मास्त्र 2 में कौन देव का किरदार निभाने वाला है, जिसकी पार्ट 1 के अंत में धुंधली-सी झलक दिखाई गई है। फैंस इस लिस्ट में अब तक ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह से लेकर शाह रुख खान तक कई सुपरस्टार्स के नाम शुमार कर चुके हैं। देव के किरदार को लेकर फैंस की उत्सुकता के बीच अब अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में देव के कैरेक्टर के बारे में बताया है कि वह पहले पार्ट में ही देव का चेहरा दिखाने वाले थे।
2019 में ही कर ली थी देव के किरदार की तैयारी
अयान मुखर्जी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया उन्होंने साल 2019 में ही देव के कैरेक्टर की गड़ना अपने दिमाग में कर ली थी। उन्होंने कहा, "फिल्म के पार्ट को बनाते वक्त एक ऐसा समय आया जब हम देव के विजन के बारे में सोचने लगें। ब्रह्मास्त्र की असली कहानी और जंग पार्ट 2 में खुलकर सामने आएगी। देव की बात करूं तो यह मेरे करियर का सबसे एक्साइटिंग कैरेक्टर होने वाला है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले तीन साल अच्छे होंगे, जहां हम आपके के लिए इसे पूरा कर पाएंगे।"
Ppl have to be really naive to think anyone other than RS is playing Dev 🤧#Brahmastra pic.twitter.com/MOH6VsoUdH
— n. (@redbullphile) September 25, 2022
पार्ट 1 में देव का चेहरा आने वाला था सामने
बातचीत में अयान ने यह भी बताया कि पहले वह देव का चेहरा दिखाने के साथ फिल्म खत्म करने वाले थे, लेकिन फिल्म के लिए थोड़ा सस्पेंस क्रिएट करने की वजह से उन्होंने बाद में ऐसा नहीं किया। अयान ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो लंबे समय से हम देव के किरदार के चेहरे के खुलासे के साथ ही फिल्म को खत्म करने वाले थे, लेकिन बहुत सोच विचार और दर्शकों के मन में कुछ जिज्ञासा पैदा करने की इच्छा के साथ हमने फिल्म को वहीं खत्म किया जहां यह अभी हुआ है।”
Ppl have to be really naive to think anyone other than RS is playing Dev 🤧#Brahmastra pic.twitter.com/MOH6VsoUdH
— n. (@redbullphile) September 25, 2022
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है। जिसका निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 400 करोड़ के लगभग वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्कीनेनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Height wise it's ranveer, my mind says he is Ranbir as shiva looks like Dev
Face and body wise it's SRK but not height wise
Brahmastra pic.twitter.com/82upsl7LjL
— Neha (@itx_neha123) September 24, 2022
यह भी पढ़ें- PS-1 Box Office Day 1: पहले दिन ही 'पोन्नियिन सेल्वन' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, 78 करोड़ के साथ की ओपनिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।