Box Office: ठग्स से पहले बधाई हो के पास कमाई का जबरदस्त मौका, 50 करोड़ पार
बधाई हो ने 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना की अहम भूमिका है।
मुंबई। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है और फिल्म ने 50 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। महज पांच दिनों में 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म बधाई हो तेजी से बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि, ठग्स अॉफ हिंदोस्तान की रिलीज से पहले बधाई हो के पास और ज्यादा कमाई करने का मौका है।
अलग-अलग कंसेप्ट बेस्ड फिल्मों को करने के लिए प्रसिद्ध आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित किया है। उनकी फिल्म बधाई हो ने सोमवार को 50 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। सोमवार को फिल्म की कमाई 5 करोड़ 65 लाख रही। रविवार को फिल्म ने 13 करोड़ 70 लाख रूपए अपनी झोली में डाले थे। इससे पहले शनिवार को फिल्म ने 12.80 करोड़, शुक्रवार को 11.85 करोड़ और गुरूवार को 7.35 करोड़ कमाए थे। इस प्रकार पांच दिनों में फिल्म की कमाई 51 करोड़ 35 लाख रूपए हो गई है जो कि दर्शाता है कि फिल्म ने दर्शकों के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है।
फिल्म बधाई हो फिलहाल अच्छी कमाई कर रही है और फिल्म के पास कमाई का अच्छा अवसर है। क्योंकि, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होगी। इस बीच फिल्म बधाई हो के पास कमाई के अच्छे मौके हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अगर दूसरा हफ्ता भी अच्छा रहता है तो फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
एक और खास बात यह है कि, मध्यप्रदेश में हड़ताल के कारण सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किया गया था। इस कारण बधाई हो भी मध्यप्रदेश में नहीं दिखाई गई थी। नहीं तो आंकड़े और ज्यादा होते। इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई करके यह साबित कर दिया है कि फिल्म की कहानी और कंसेप्ट अलग होने पर फिल्म सफल जरूर होती है।
आपको बता दें कि, बॉक्स ऑफ़िस पर नियमित शुक्रवार की बजाय गुरूवार यानि 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा निर्देशित बधाई हो को चार दिनों का वीकेंड मिला था। फिल्म ने सात करोड़ 29 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। बधाई हो एक फ़ैमिली कॉमेडी ड्रामा है और कहानी बिलकुल ही अलग, जिसमें अपनी शादी की राह देख रहे एक लड़के को ये पता चलता है कि उसके माँ-बाप फिर से पैरेंट बनने वाले हैं यानि मम्मी प्रेग्नेंट हैं। लड़के का रोल आयुष्मान खुराना ने किया है जबकि माँ बनी हैं नीना गुप्ता। दंगल वाली सान्या मल्होत्रा आयुष्मान की लेडी लव होंगी। गजराज राव ने पिता का रोल निभाया है।
इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें सात करोड़ रूपये प्रचार के भी शामिल हैं। फिल्म को देश भर में 1000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।
यह भी पढ़ें: एजाज खान को मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित ड्रग्स रखने का आरोप
यह भी पढ़ें: फिल्म पीहू का पोस्टर रिलीज, दो साल की बच्ची की इमोशनल कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।