Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म पीहू का पोस्टर रिलीज, दो साल की बच्ची की इमोशनल कहानी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 01:05 PM (IST)

    फिल्म पीहू का निर्देशन विनोद कापड़ी ने किया है। यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

    फिल्म पीहू का पोस्टर रिलीज, दो साल की बच्ची की इमोशनल कहानी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म का पीहू का एक और नया पोस्टर हाल ही में जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में फिल्म की मुख्य कलाकार पीहू को देखा जा सकता है। पीहू, एक दो साल की बच्ची के एक कमरे में अकेले बंद हो जाने की कहानी है, जिसे विनोद कापड़ी ने डायरेक्ट किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म पीहू दो साल की बच्ची के एक कमरे में बंद होने जाने की कहानी है जिसमें इतना रहस्य और रोमांच है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म का हाल ही में पोस्टर जारी किया गया है जो इमोशनल करता है और जो अपने आप में कुछ रहस्य लिए हुए है।  

    कुछ दिनों पहले जागरण डॉट कॉम से बातचीत में विनोद कापड़ी ने बताया था कि इस फिल्म को बनाना वाकई बहुत मुश्किल था। कई बार फिल्म को कई निर्माताओं ने भी पसंद नहीं किया लेकिन फिल्म बनी है और उनके ख्याल से बहुत अच्छी बनी है। फिल्म शूट करते समय दो साल की बच्ची के साथ काम करना वाकई बहुत मुश्किल था। कई सीन हमने उसे चॉकलेट और खिलौनों का लालच देकर शूट किये है। उन्होंने बताया था कि जब फिल्म को लेकर शुरूआत की थी तो सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि दो साल की बच्ची से अभिनय कैसे करवाएंगे। चूंकि कहानी तो दिमाग में क्लीअर थी। यह पता था कि दो साल की बच्ची के साथ फिल्म करने जा रहे हैं जो कि असंभव सा है। स्क्रीनप्ले लिख दिया था। फिर एक समय लगा कि गलत कर रहा हूं, क्योंकि लगभग 44 साल का आदमी एक बच्चे के दिमाग में जाकर कहानी लिखने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद प्लान किया कि 6 महीने तक उस बच्ची के पास रहेंगे। पत्रकार से फिल्मकार बने विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू को दर्शकों के सामने ले जाने के लिए रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे बड़े निर्माता आगे आये और यह फिल्म बन पाई। इस फिल्म की प्रोड्यूसर शिल्पा जिंदल भी हैं। फिल्म पीहू 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    यह भी पढ़ें: तो क्या दीपिका रणवीर के शादी वेन्यू में आ सकता है ये ट्विस्ट

    बता दें कि, दो साल की बच्ची के साथ शूट की गई फिल्म पीहू गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। 

    यह भी पढ़ें: एजाज खान को मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित ड्रग्स रखने का आरोप