Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर होगा सलमान खान का 'जलवा', Wanted 2 के साथ अनिल कपूर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल पर लगी मुहर!

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:52 AM (IST)

    Boney Kapoor ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल का एलान किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के सीक्वल में सलमान खान (Salman Khan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नहीं होंगे। अब प्रोड्यूसर ने सलमान और अनिल की सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है जिसे जानकर फैंस के चेहरे पर बड़ी स्माइल आ जाएगी।

    Hero Image
    वॉन्टेड 2 और मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Wanted 2 and Mr India 2: बोनी कपूर सिनेमा जगत के दिग्गज निर्माताओं में से एक हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। इन दिनों वह अपनी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनी कपूर ने कुछ दिन पहले नो एंट्री (No Entry) के सीक्वल की घोषणा की। यही नहीं, उन्होंने नो एंट्री 2 (No Entry 2) की नई स्टार कास्ट का भी खुलासा कर दिया। नो एंट्री के बाद अब बोनी कपूर ने दो और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। ये फिल्में हैं वॉन्टेड 2 (Wanted 2) और मिस्टर इंडिया 2 (Mr India 2)।

    यह भी पढ़ें- No Entry 2: न सलमान, ना फरदीन..., सीक्वल में दिखेगी इन नए एक्टर्स की तिकड़ी, एक ने 'चाचू' को ही कर दिया OUT

    राधे बन फिर लौटेंगे सलमान खान

    साल 2007 में आई वॉन्टेड (Wanted) सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। अभिनेता ने राधे बन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर आग लगा दी थी। अब फाइनली 17 साल बाद बोनी कपूर ने फिल्म के सीक्वल पर चुप्पी तोड़ी दी है। बोनी ने कहा कि सलमान ने वॉन्टेड 2 को लेकर हामी भर दी है। न्यूज 18 संग बातचीत में बोनी ने कहा- 

    मैंने सलमान से वॉन्टेड के लिए बात की है। मुझे नहीं पता कि यह कब बनेगा, लेकिन सलमान ने मुझसे वादा किया है कि जब भी मैं फैसला लूंगा, जब भी मुझे सही स्क्रिप्ट मिलेगी, वह ऐसा करेंगे। हमारी आखिरी बातचीत तब हुई थी, जब मैं नो एंट्री 2 की कास्ट के बारे में उन्हें बताने गया था।

    बोनी ने कहा कि उन्होंने सलमान से पूछा था कि क्या वह वॉन्टेड 2 का पार्ट बनना चाहते हैं। इस पर अभिनेता ने हामी भरी। बोनी ने बताया कि वह जल्द ही सीक्वल पर काम शुरू कर देंगी।

    मिस्टर इंडिया 2 पर बड़ा अपडेट

    सिर्फ वॉन्टेड 2 ही नहीं, बल्कि बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया के सीक्वल की तैयारी भी शुरू कर दी है। 1987 की सुपरहिट फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बोनी ने खुलासा किया है कि वह मिस्टर इंडिया के लिए एक विदेशी प्रोडक्शन कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, यह सीक्वल नहीं होगा, यह रीबूट या फिर कुछ और होगा। बोनी का कहना है कि फिल्म इस साल या फिर अगले कुछ सालों में फाइनल हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Boney Kapoor ने किया बेटी Janhvi और शिखर का रिश्ता ऑफिशियल? बोले- 'मुझे भरोसा है कि...'