Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Reel To Real Couple: फिल्मी सेट पर इन कपल्स को हुआ प्यार, शादी के मंडप तक निभाया साथ

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 07:38 PM (IST)

    बॉलीवुड के कुछ स्टार्स की लव स्टोरी (Bollywood Couple Love Story) किसी फिल्म से कम नहीं है। फिल्म के सेट पर मुलकात होने के बाद नजदीकियां बढ़ी और बाद में उनका रिश्ता शादी के बंधन में बदल गया। इन सितारों की लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर जैसे पावर कपल्स का नाम शामिल है।

    Hero Image
    बॉलीवुड स्टार्स जिनकी लव स्टोरी फिल्म सेट से शुरू हुई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में प्यार और फिल्मों का गहरा नाता रहा है। बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन जोड़ियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है, लेकिन जब ये जोड़ियां असल जिंदगी में भी साथ नजर आती हैं, तो यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता। कई ऐसे किस्से हैं, जब स्टार्स ने फिल्मों में साथ काम करते हुए एक-दूसरे का दिल जीत लिया और उनकी प्रेम कहानी फिल्म सेट से शुरू होकर शादी के मुकाम तक पहुंची। इस लिस्ट में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर सैफ अली खान-करीना कपूर जैसे कई पावर कपल शामिल हैं, जिनकी लव स्टोरी ने फैंस को रोमांचित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

    फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नजदीकियां बढ़ी थीं। निखिल कामथ के पॉडकास्ट में रणबीर ने खुलासा किया था कि उनकी पहली बार आलिया से मुलाकात एक फिल्म के फोटो शूट के दौरान हुई थी। खास बात है कि उस दौरान आलिया महज 9 साल की थी और रणबीर की उम्र 20 साल थी। रणबीर और आलिया की प्रेम कहानी ब्रह्मास्त्र फिल्म के सेट से ही शुरू हुई थी। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2022 में प्यार के रिश्ते को शादी का नाम दिया।

    Photo Credit- Instagram

    जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

    सोशल मीडिया पर जेनेलिया और रितेश एक-दूसरे के साथ खूब वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं। दोनों को नाम बॉलीवुड के बेहतरीन कपल की लिस्ट में शामिल है। लव रिलेशनशिप की बात करें दो रितेश-जेनेलिया की प्रेम कहानी साल 2003 की फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट से शुरू हुई। बॉलीवुड के क्यूट कपल ने साल 2012 में शादी कर जिंदगी का नया सफर शुरू किया।

    ये भी पढ़ें- Year Ender: 2024 में इन सितारों का दिल हुआ छल्ली-छल्ली, एक झटके में टूटा सालों पुराना रिश्ता

    अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

    अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की अफवाहें इन दिनों खूब जोर पकड़ रही हैं। बता दें कि अभिषेक-ऐश्वर्या कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई है। इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है। साल 2007 में आई गुरु मूवी के दौरान दोनों की नजदिकियां बढ़ी और फिर दोनों ने शादी कर ली।

    Photo Credit- Instagram

    करीना कपूर और सैफ अली खान

    बॉलीवुड में बेब के नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। इसके बाद करीना-सैफ ने अपने रिश्ते को शादी का नाम साल 2012 में दिया।

    ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर Anushka Sharma ने चाप खाते हुए पति Virat Kohli को किया टीज, बदला लेने में पीछे नहीं हटे क्रिकेटर